रामपुर में मंगलवार को एआरटीओ राजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। सुबह 7:30 बजे से रात 8:30 बजे तक चले विशेष अभियान के दौरान कुल 775 वाहनों की जांच की गई, जिसमें 23 ओवरलोड वाहन पकड़े गए और उन्हें जब्त कर लिया गया। जब्त किए गए सभी ओवरलोड वाहनों को संबंधित थानों के परिसरों में खड़ा कराया गया है। एआरटीओ ने बताया कि इन वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। एआरटीओ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह अभियान जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर चलाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में ओवरलोड वाहनों के संचालन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग की टीमें सभी प्रमुख चेक पोस्टों पर लगातार वाहन जांच कर रही हैं। अधिकारी प्रतिदिन इस प्रकार की कार्रवाई कर रहे हैं और स्वयं भी अभियान की निगरानी कर रहे हैं। एआरटीओ ने जानकारी दी कि यात्री कर अधिकारी होरी लाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी अलग-अलग चेक पोस्टों पर तैनात हैं। अभियान के दौरान होमगार्ड, यूपी पुलिस के जवान और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने वाहन संचालकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि ओवरलोड वाहनों को किसी भी कीमत पर सड़कों पर चलने नहीं दिया जाएगा और सभी वाहन चालकों को यातायात एवं परिवहन नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।
https://ift.tt/WI4wRGF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply