DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

रामपुर में 3 दिवसीय विराट किसान मेला:8 जिलों के 1200 किसान, वैज्ञानिक आधुनिक तकनीक पर हुए जागरूक

रामपुर में तीन दिवसीय एग्रो क्लाइमेटिक विराट किसान मेले का आयोजन किया गया। इसमें आठ जिलों के 1200 से अधिक किसान और तीन विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिक शामिल हुए। मेले का मुख्य उद्देश्य किसानों को उत्तम और आधुनिक कृषि तकनीकों के प्रति जागरूक करना था। जिले के नुमाइश ग्राउंड में आयोजित इस मेले का उद्घाटन कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने किया। उन्होंने बताया कि तराई और भावर क्षेत्र के किसानों को इस कार्यक्रम में बुलाया गया है, जहाँ वैज्ञानिक उनकी दिक्कतों, परेशानियों और समस्याओं को सुनकर उचित समाधान और सलाह देंगे। मंत्री औलख ने कहा कि सरकार का मकसद किसानों की आय में दो से तीन गुना बढ़ोतरी करना है। इसके लिए उन्हें अच्छी फसल, उपयुक्त जलवायु, उन्नत बीज और भूमि परीक्षण जैसी वैज्ञानिक जानकारी प्रदान की जाएगी। तकनीक और सही जानकारी के माध्यम से आधुनिक कृषि को बढ़ावा देना ही मुख्य उद्देश्य है। उप कृषि निदेशक रामकिशन सिंह ने बताया कि इस मेले में सहारनपुर, बहराइच, श्रावस्ती, रामपुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बस्ती और बिजनौर सहित आठ जिलों के किसानों को आमंत्रित किया गया था, क्योंकि इन क्षेत्रों का वातावरण लगभग एक समान है। पंतनगर, मेरठ और बरेली जैसे विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी और सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। इस दौरान किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाने और अपने अनुभवों को अन्य किसानों के साथ साझा करने का सुनहरा अवसर मिला। मेले में विभिन्न कृषि उद्यमियों ने भी अपने उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिए विशिष्ट स्टॉल लगाए।


https://ift.tt/O2SJT6H

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *