रामपुर के खजुरिया थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने युवक के सिर पर डंडे से वार कर उसकी हत्या की थी और फिर शव को नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा भी बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार, 15 नवंबर 2025 को पीड़िता ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें बताया गया था कि उसके पति 11 नवंबर 2025 को घर से निकले थे और वापस नहीं लौटे। परिजनों की तलाश के बाद भी जब वह नहीं मिले, तो खजुरिया थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई थी। इसके बाद, 20 नवंबर 2025 को ग्राम जौरासी के पीछे कुल्ली नदी में एक अज्ञात शव मिला। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की। खजुरिया पुलिस ने शव की शिनाख्त होने पर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम कराया। मृतक के परिजनों द्वारा घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी एकत्र करने के बाद, 1 दिसंबर 2025 को एक नई तहरीर दी गई। इसमें बताया गया कि अभियुक्त इमरान पुत्र नन्हे मंसूरी ने वादी के भाई (मृतक) के सिर पर डंडों से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद, इमरान, अखलाक, रिहान (तीनों पुत्र नन्हे मंसूरी, निवासी महतोष, खजुरिया) और गुफरान पुत्र रहीश (निवासी झुरकझुण्डी, टांडा) ने मिलकर शव को अपनी मोटरसाइकिल से ग्राम जौरासी के जंगल में ले जाकर कुल्ली नदी में फेंक दिया। इस जानकारी के आधार पर, खजुरिया थाने में दर्ज गुमशुदगी को हत्या के मुकदमे (मु0अ0सं0-169/25) में परिवर्तित कर दिया गया। यह मुकदमा भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1), 238, 3(5) के तहत इमरान, अखलाक, रिहान और गुफरान के खिलाफ दर्ज किया गया है। विवेचना के दौरान धारा 238 बीएनएस को धारा 238क बीएनएस में संशोधित किया गया है। थाना खजुरिया पुलिस द्वारा आज विवेचना के क्रम में मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्त 1.इमरान पुत्र नन्हे मंसूरी निवासी ग्राम महतोष थाना खजुरिया जनपद रामपुर 2.गुफरान पुत्र रहीश निवासी ग्राम झुरक झुण्डी थाना टाण्डा जनपद रामपुर को मुखबिर की सूचना पर भोलापुर व बलखेडा के बीच स्थित दाताराम के खेत से गिरफ्तार किये गये। अभियुक्त इमरान उपरोक्त की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त (आला कत्ल) डंडे को बताये गये स्थान से बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
https://ift.tt/7hmS6xR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply