रामपुर में सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा विंटर कार्निवाल 2025 का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उत्सव पैलेस, कोसी मार्ग पर हुआ, जिसमें बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों सहित सभी आयु वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्निवाल में विभिन्न मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की गईं। इनमें डांस प्रतियोगिता प्रमुख थी, जहां प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों, युवाओं और बड़ों ने जोश के साथ नृत्य किया, जिससे मंच पर एक जीवंत माहौल बन गया। इसके बाद फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक ने रचनात्मक वेशभूषा में प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। कार्निवाल में खाने-पीने के कई स्टॉल भी लगाए गए थे। इन स्टॉलों पर गरमा-गरम पकौड़ियां, चाट, स्नैक्स, मीठे व्यंजन और घर के बने पकवान उपलब्ध थे। रामपुर के साथ-साथ बाहरी शहरों के फूड आर्टिस्ट्स ने भी अपने व्यंजन पेश किए, जहां भारी भीड़ देखी गई। खरीदारी के शौकीनों के लिए भी कई स्टॉल लगाए गए थे। इनमें आकर्षक हैंडीक्राफ्ट, फैशन वियर, सजावटी सामान, होम डेकोर और गिफ्ट आइटम शामिल थे। पड़ोसी जिलों और शहरों से आए व्यापारियों ने भी अपने उत्पाद प्रदर्शित किए। इस कार्यक्रम में शहर विधायक आकाश सक्सेना ‘हनी’ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र विशिष्ट अतिथि थे। मुख्य अतिथि आकाश सक्सेना ‘हनी’ ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों की प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ समाज को एकजुट करते हैं। विशिष्ट अतिथि विद्यासागर मिश्र ने बताया कि कार्निवाल जैसे कार्यक्रम सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं। वहीं मंच का संचालन अंकित रस्तोगी और डॉक्टर शीनू जैन ने किया। इस अवसर पर रानी गुप्ता, सोनिया गुप्ता, अलका जैन, नीता जैन, सोनल अग्रवाल, निशि अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, गौरव जैन सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
https://ift.tt/fgZCJqn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply