रामपुर के शाहबाद तहसील के ग्राम बरखेड़ा में सांसद निधि से निर्मित आरसीसी सड़क का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर समाजवादी अंबेडकर वाहिनी के पदाधिकारी मौजूद रहे। यह सड़क सांसद मोहिबुल्ला नदवी की निधि से बनवाई गई है। इसका निर्माण ग्राम बरखेड़ा में किया गया, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। सड़क के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि नसीम मियां थे। उनके साथ पीडीए प्रभारी बदन सिंह यादव और एडवोकेट राम बहादुर सागर भी उपस्थित रहे। इस मौके पर समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव रोहित कुमार, विधानसभा प्रभारी अंबेडकर वाहिनी, ग्राम प्रधान गामा उर्फ दान सिंह यादव, प्रमोद यादव, मुनेश यादव और जग्गू यादव सहित कई अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे।
https://ift.tt/4Pd5HAx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply