रामपुर में सिमरा मोड़ के पास सड़क किनारे पानी में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव के प्रधान के भतीजे चंचल के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर कैमरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी भेज दिया। कैमरी थानाध्यक्ष ने बताया कि सिमरा मोड़ के पास सड़क किनारे पानी में युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके से शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंच गए। परिजनों ने अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है। उनका कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के चाचा एवं गांव के वर्तमान प्रधान विशंभर प्रसाद सिंह ने बताया कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि यह सड़क हादसा है या हत्या, इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
https://ift.tt/5d2zbCT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply