रामपुर में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी लेखपाल रिचा सक्सेना को 5,000 रुपए की रिश्वत लेते समय पकड़ा गया। यह कार्रवाई मुरादाबाद एंटी करप्शन टीम द्वारा की गई। जिससे राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। मामला थाना टांडा क्षेत्र के बैंजना गांव का है। गांव निवासी किसान इनायत अली ने शिकायत की थी कि उनके खेत के बीच से चक रोड निकाल दी गई है। जबकि राजस्व नक्शे में यह चक रोड खेत के किनारे दर्शाई गई है। पीड़ित किसान के अनुसार, इस त्रुटि को ठीक कराने के लिए लेखपाल रिचा सक्सेना ने उनसे 10,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसमें 5,000 रुपए पहले और शेष 5,000 रुपए काम पूरा होने के बाद देने की बात कही गई थी। किसान इनायत अली ने 15 दिसंबर को इस मामले की शिकायत मुरादाबाद स्थित एंटी करप्शन टीम से की थी। शिकायत के सत्यापन के बाद टीम ने जाल बिछाया। योजना के तहत लेखपाल रिचा सक्सेना ने किसान को आज अपने ज्वाला नगर स्थित आवास (थाना सिविल लाइंस क्षेत्र) पर बुलाया। जैसे ही किसान ने उन्हें 5,000 रुपए की रिश्वत दी। मौके पर पहले से मौजूद एंटी करप्शन टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन टीम आरोपी लेखपाल को हिरासत में लेकर सिविल लाइंस थाना पहुंची। जहां उनके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद जिले के राजस्व विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और मामले को लेकर कर्मचारियों में चर्चाओं का दौर जारी है।
https://ift.tt/VhbUlMG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply