रामपुर में एक प्लाईवुड फैक्ट्री के अंदर एक मजदूर का शव मिला है। मजदूर वेतन मांगने के लिए फैक्ट्री गया था। मृतक के सिर और हाथ में चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना जिले के थाना भोट क्षेत्र में कोयला गांव के पास हाईवे पर स्थित एम एस प्लाईवुड फैक्ट्री में हुई। फैक्ट्री के मालिक हरीश गोयल हैं। मृतक की पहचान 35 वर्षीय विनोद कुमार के रूप में हुई है, जो यहां बोर्ड बनाने का काम करता था। परिजनों के अनुसार, विनोद ने बीती रात फैक्ट्री में काम किया था। आज वह अपना वेतन लेने के लिए मैनेजर दिनेश पंडित के पास गया था। इसी दौरान फैक्ट्री के अंदर उसका शव मिला। उसके सिर में चोट और हाथ में फ्रैक्चर के निशान थे। विनोद के घर वाले फैक्ट्री पहुंचे और तत्काल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। परिजनों ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि यह हादसा है या कुछ और, लेकिन उन्होंने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। विनोद कुमार शादीशुदा था और उसके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। घटना के बाद से परिवार सदमे में है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
https://ift.tt/67UEvhI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply