रामपुर के बिलासपुर में नैनीताल हाईवे किनारे एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बुधवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि नैनीताल हाईवे पर रुद्र बिलास चीनी मिल के पास सड़क किनारे एक शव पड़ा है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई भी व्यक्ति मृतक की पहचान नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई और प्रारंभिक छानबीन के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि हाईवे किनारे मिले शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही है और आसपास के ग्रामीणों तथा अन्य पुलिस थानों से भी संपर्क साधा गया है। उन्होंने आशंका जताई कि मृतक मंदबुद्धि प्रतीत होता है और संभवतः किसी वाहन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई होगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
https://ift.tt/9p8H2CS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply