रामपुर में निर्वाचन आयोग के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही बरतने पर पांच बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनमें से एक बीएलओ को निलंबित किया गया है, जबकि चार अन्य का मानदेय रोक दिया गया है। इन अधिकारियों पर मतदाता गणना प्रपत्र जमा करने में तेजी न दिखाने और अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप है। यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब जिले में मतदाता गणना प्रपत्र भरकर जमा करने में मतदाता अपेक्षित तेजी नहीं दिखा रहे हैं। वहीं, बीएलओ भी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी के साथ पूरी नहीं कर पा रहे थे। प्रशासन ने मतदाताओं से समय सीमा के भीतर अपने प्रपत्र जमा करने की अपील की है। जिला निर्वाचन अधिकारी अजय द्विवेदी ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ अभियान के दौरान कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर यह कदम उठाया गया है। उन्होंने निलंबित और मानदेय रोके गए बीएलओ के नाम भी बताए। निलंबित किए गए बीएलओ बिलासपुर के बूथ-95 के शुएब खां हैं, जो बीडीओ कार्यालय बिलासपुर में सींचपाल के पद पर कार्यरत हैं। जिन चार बीएलओ का मानदेय रोका गया है, उनमें स्वार के बूथ संख्या 105 के प्राथमिक विद्यालय अलीनगर जागीर के शिक्षामित्र शमशाद अली और चमरौआ के बूथ-250 की शाजिया शामिल हैं, जो सैजनी नानकार की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। इनके अलावा, 37 रामपुर के बूथ-115 की सुनीता रावत (सुंदर लाल इंटर कॉलेज कूंचा लंगर खाना गली केंद्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) और 38 मिलक के बूथ-110 के हरी शंकर (कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय पटवाई के शिक्षामित्र) भी शामिल हैं। इन पांचों के द्वारा ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने पर यह कार्रवाई की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने चेतावनी दी है कि जो भी अधिकारी भविष्य में लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ निलंबन सहित अन्य कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले भी बीएलओ ड्यूटी की सामग्री नहीं लेने पर एक प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षक निलंबित किए जा चुके हैं। साथ ही, दो बीडीओ और तीन खंड शिक्षा अधिकारियों के वेतन भी बाधित किए गए थे।
https://ift.tt/PxBWaos
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply