रामपुर में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट में पंचायत की। संगठन ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा और चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 17 दिसंबर को कलेक्ट्रेट परिसर में आंदोलन किया जाएगा। जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह गंगवार ने आरोप लगाया कि मिलक तहसील के अंतर्गत आने वाले डी.एस.एम. मीरगंज शुगर मिल के देवरी खुर्द, गुलामगंज जदीद और हरसू नगला मनोना क्रय केंद्रों पर किसानों के साथ लगातार घटतौली की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों से इस मामले का संज्ञान लेकर तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की। गंगवार ने जिला चिकित्सालय रामपुर में भी अनियमितताओं का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि मरीजों से जांच के नाम पर पैसे लिए जा रहे हैं और डॉक्टर अस्पताल की दवाइयां न लिखकर बाहर से दवा खरीदने की सलाह देते हैं, जिससे गरीब मरीजों को परेशानी होती है। संचालन पर भी कार्रवाई की मांग की गई इसके अतिरिक्त, जनपद में फर्जी अल्ट्रासाउंड केंद्रों के संचालन पर भी कार्रवाई की मांग की गई। संगठन ने मिलक तहसील के ग्राम सहरी में सिंचाई विभाग और श्मशान की सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं के कब्जे का मुद्दा भी उठाया। हरसूना नगला में भी कई हेक्टेयर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की गई, जिसे तत्काल मुक्त कराने की मांग की गई। सिंचाई संबंधी समस्याओं पर भी ध्यान आकर्षित किया गया। तहसील बिलासपुर माइनर से चंद्रपुर जदीद, गुलामगंज और हरसू नगला तक हजारों किसान सिंचाई जल से वंचित हैं। इसी प्रकार, कमरी माइनर से रास डांडिया हल्द्वा तक नहर बंद होने के कारण किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा है। संगठन ने इन दोनों नहरों को तत्काल खुलवाने की मांग की। संगठन ने बताया कि इन समस्याओं के संबंध में अधिकारियों को कई बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने दोहराया कि यदि इन सभी समस्याओं का समाधान नहीं होता है, तो 17 दिसंबर को कलेक्ट्रेट परिसर में मासिक पंचायत के दौरान आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर सुनील मौर्य, अवतार सिंह, फरीद खां सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
https://ift.tt/VPD3KFm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply