बिलासपुर के केमरी थाना क्षेत्र में एक ई-रिक्शा चालक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे मिला है। युवक की पहचान 29 वर्षीय चंचल सागर के रूप में हुई है, जो रुद्रपुर में ई-रिक्शा चलाने का कार्य करते थे। परिजनों ने शव की शिनाख्त कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। चंचल सागर मूल रूप से कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आगापुर के निवासी थे। सोमवार को वह अपनी पत्नी की दवा लेने के लिए कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुरेनिया जदीद का मझरा कंचनपुर आए थे। परिजनों ने बताया कि वह ससुराल से देर रात बाइक से रुद्रपुर लौट रहे थे। जब परिजनों ने उनसे संपर्क करने का प्रयास किया तो उनसे बात नहीं हो पाई। इसके बाद परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने चंचल की तलाश शुरू की। मंगलवार को परिजनों को उनका शव नगर के बिलासपुर रोड स्थित सिमरा मोड़ के समीप एक गड्ढे में पड़ा मिला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक की बाइक सड़क किनारे मौजूद थी, जबकि उनका शव सड़क किनारे गड्ढे में पानी में पड़ा था। मामला संदिग्ध लगने पर परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। समाचार लिखे जाने तक परिजनों की ओर से इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। मृतक के चाचा विशंभर सिंह ने बताया कि यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई लिखित रूप में की जाएगी। कोतवाली प्रभारी हिमांशु चौहान ने पुष्टि की कि बाइक सवार युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी और परिजनों की लिखित शिकायत मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/BTwHUFe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply