रामपुर में औषधि विभाग ने बिना लाइसेंस संचालित एक मेडिकल स्टोर पर बड़ी कार्रवाई की है। औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की संयुक्त टीम ने लगभग 97 हजार रुपये मूल्य की दवाएं जब्त की हैं। इस मामले में मेडिकल स्टोर मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। छापेमारी के दौरान मौके पर भारी मात्रा में अवैध रूप से भंडारित औषधियां मिलीं। जांच में पता चला कि यह मेडिकल स्टोर साकिब हुसैन पुत्र सज्जन हुसैन द्वारा संचालित किया जा रहा था। साकिब हुसैन स्वर रोड, गांव रतनपुरा सुमाली, पोस्ट मुरसेना, जनपद रामपुर का निवासी है। औषधि निरीक्षक ने मौके पर ही अवैध रूप से रखी गई सभी दवाओं को प्रपत्र 16 के तहत सीज कर दिया। इसके अतिरिक्त, चार संदिग्ध औषधियों के नमूने जांच और विश्लेषण के लिए संग्रह किए गए हैं, जिन्हें प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जब्त की गई औषधियों की कुल अनुमानित कीमत लगभग 97 हजार रुपए बताई गई है। औषधि विभाग का कहना है कि बिना लाइसेंस के दवाओं की बिक्री आम जनता के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी साकिब हुसैन के खिलाफ माननीय न्यायालय में याचिका दायर की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध रूप से मेडिकल स्टोर चलाने वालों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रखने की बात कही है।
https://ift.tt/04HvFSq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply