रामपुर में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में 40 से अधिक सहखातेदारों/व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया गया है। इसके अतिरिक्त, पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और एक आरोपी को जेल भेजा गया है। यह कार्रवाई जिले के स्वार तहसील के ग्राम समोदिया में अवैध खनन की शिकायत मिलने के बाद की गई। शिकायत प्राप्त होते ही, नायब तहसीलदार को एक टीम के साथ तत्काल मौके पर भेजा गया। निरीक्षण के दौरान, स्वार तहसील के ग्राम रूस्तमनगर छप्परा स्थित गाटा संख्या 109, 113 और 114 पर अवैध मिट्टी खनन पाया गया। इन गाटा संख्याओं के बीच से एक नदी भी बहती है, जिससे इस क्षेत्र में अवैध खनन पर्यावरणीय दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील और हानिकारक है। किसी भी खातेदार ने खनन के लिए सक्षम प्राधिकारी से अनुमति नहीं ली थी। अवैध खनन में इस्तेमाल की जा रही एक हाइड्रा मशीन को भी जब्त किया गया है। इस मशीन को थाना स्वार में पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। गाटा संख्या 109, 113 और 114 से जुड़े सहखातेदारों/संक्रमणीय भूमिधरों के खिलाफ अर्थदंड लगाने की प्रक्रिया चल रही है। इनमें गाटा संख्या 109 से संबंधित कई व्यक्ति शामिल हैं, जिनमें रामौतार, राम सिंह, झुन्नी सिंह, धर्म सिंह और मोहन देई जैसे नाम प्रमुख हैं। गाटा संख्या 113 में लाखन सिंह और लाल सिंह सह खातेदार के रूप में दर्ज हैं। जिनके विरुद्ध भी नियमानुसार अर्थदंड आरोपित किए जाने की कार्रवाई जारी है। इसी प्रकार, गाटा संख्या 114 में किशनलाल, वीरपाल, जितेन्द्र, कमला देवी और जयदेव सहित अन्य सहखातेदारों पर भी कार्रवाई की जा रही है, जिनमें कुछ नाबालिग भी शामिल हैं।
https://ift.tt/TLAUmtq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply