रामपुर के जिला चिकित्सालय में अंतर्राष्ट्रीय हेल्थ कवरेज डे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शित करने के लिए स्टॉल लगाए गए। कार्यक्रम के तहत ‘तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0’ चलाया गया। इसमें जिला सलाहकार डॉ. शहजाद हसन खान द्वारा एक हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया। इस हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत अपर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण रामपुर, और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपा सिंह ने संयुक्त रूप से की। अपर जिला जज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपा सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बी. सक्सेना और नोडल अधिकारी संतोष कुमार ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के स्टॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों का अवलोकन भी किया। इस दौरान ई-शपथ के माध्यम से प्रमाण पत्र भी डाउनलोड कराए गए।
https://ift.tt/GhqekSL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply