रामपुर पुलिस ने नववर्ष के अवसर पर 51 लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल फोन वापस लौटाए हैं। इन बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने इस उपलब्धि के लिए टीम को बधाई दी और नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। जिले में लंबे समय से खोए हुए मोबाइल फोन की शिकायतें दर्ज की जा रही थीं। इन शिकायतों के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम का नेतृत्व टीकाराम चौहान ने किया, जिसने तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर मोबाइलों की तलाश शुरू की। पुलिस टीम के अथक प्रयासों के बाद, विभिन्न स्थानों से कुल 51 मोबाइल फोन बरामद किए गए। ये मोबाइल वर्ष 2023, 2024 और 2025 में खोए थे, जिनकी प्राथमिकी अलग-अलग थानों में दर्ज की गई थी। नव वर्ष के अवसर पर पुलिस कार्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान इन सभी मोबाइलों को उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिया गया। अपने खोए हुए मोबाइल फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने रामपुर पुलिस के इस सराहनीय कार्य की जमकर प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया। पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने इस अवसर पर कहा कि जनता की सेवा करना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि खोए हुए मोबाइल बरामद करने वाली टीम ने लगन और ईमानदारी से काम किया है। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए टीम को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा, ताकि अन्य पुलिसकर्मियों को भी प्रेरणा मिल सके। लोगों ने भी पुलिस की इस पहल को सराहा और कहा कि ऐसे कार्यों से पुलिस और जनता के बीच विश्वास मजबूत होता है।
https://ift.tt/v3JA9qI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply