रामपुर जेल में बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने शनिवार को अपना चेकअप कराने से इनकार दिया। जिला अस्पताल से पहुंचे फिजिशियन और सर्जन को वापस लौटा दिया। जेल प्रशासन के अनुसार, जिला अस्पताल से फिजिशियन डॉ. हसीब सिद्दीकी और सर्जन डॉ. आरिफ रसूल शनिवार को उनका रूटीन मेडिकल चेकअप करने जेल पहुंचे थे। हालांकि, आजम खान ने जांच कराने से साफ इनकार कर दिया। जेल प्रशासन आजम खान की सेहत को लेकर काफी चिंतित है। उन्हें लगातार दवाइयां दी जा रही हैं। जेल जाने से पहले भी आजम खान की तबीयत ठीक नहीं थी और वे दिल्ली के एक अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थे। दरअसल, आजम और अब्दुल्ला को 17 नवंबर को दो पैन कार्ड मामले में सात-सात साल की सजा सुनाई गई थी। तब से दोनों रामपुर जिला कारागार में बंद हैं। परिवार और समर्थक लगातार मुलाकात की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन या तो अनुमति नहीं मिल रही या जेल से तकनीकी कारण बताए जा रहे हैं। चार दिन पहले परिवार से मिलने से इनकार किया आजम खान और बेटा अब्दुल्ला ने इसी 3 दिसंबर को परिवार से मुलाकात करने से इनकार कर दिया। पत्नी तंजीम फातिमा, बड़े बेटे अदीब और बहन निखहत अखलाक बुधवार को आजम और अब्दुल्ला से मिलने पहुंचे थे। लेकिन, उन्हें बिना मिले ही वापस लौटना पड़ा। तीनों करीब एक घंटे तक मुलाकात वाली पर्ची लेकर बैठे रहे। पता चला कि बेटे अब्दुल्ला ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया है। बाद में तंजीम फातिमा जेल से बाहर आईं। पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो कहा- आजम से मुलाकात नहीं हो पाई। जब उनसे वजह पूछी गई तो कहा- अब्दुल्ला ने मिलने से इनकार कर दिया। आजम साहब से भी मुलाकात नहीं हुई। जब उनसे पूछा गया कि क्या जेल प्रशासन ने नहीं मिलने दिया तो जवाब दिया- ऐसा नहीं है, उधर से ही मिलने से मना कर दिया गया। वजह मालूम नहीं है। कुछ नहीं बता सकती। आजम लगातार सुविधाओं की मांग कर रहे
आजम खान जेल में लगातार राजनीतिक कैदियों वाली सुविधाएं मांग रहे हैं, लेकिन जेल प्रशासन का कहना है कि यह जेल बी कैटेगरी है। इसलिए यहां पर सुविधाएं नहीं है। कैदी वाहन से कोर्ट जाने से मना कर दिया था इसके पहले 28 नवंबर को उन्होंने कैदी वाहन से कोर्ट जाने से मना कर दिया था। रामपुर जेल के गेट पर कैदी वाहन देखकर भड़क गए थे। इससे जेल में अफरा-तफरी मच गई थी। आजम ने जेल के अफसरों से कहा था- मैं राजनीतिक कैदी हूं, बोलेरो उपलब्ध कराइए। सूत्रों की मानें, तो अफसरों ने उन्हें मनाने की कोशिश की और कोर्ट चलने को कहा। लेकिन, आजम ने कैदी वाहन से कोर्ट जाने से साफ मना कर दिया। कहा- बोलेरो में ही जाएंगे। इसके बाद अपनी बैरक में लौट गए। आजम का सख्त रुख देखकर जेल अफसरों ने तत्काल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनकी रामपुर MP/MLA कोर्ट में पेशी कराई। कोर्ट ने सपा के दिवंगत नेता अमर सिंह केस में उन्हें बरी कर दिया। 23 अगस्त, 2018 को एक इंटरव्यू के दौरान आजम खान ने अमर सिंह की बेटियों पर कथित आपत्तिजनक बयान दिया था। थाना अजीमनगर में आजम के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। ————————
ये खबर भी पढ़ें… 4 महीने के बच्चे को उठा ले गया भेड़िया:मां के पास सो रहा था, बहराइच में जबड़े में दबाकर भागा यूपी के बहराइच में खूंखार भेड़ियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। शनिवार रात 1 बजे भेड़िया मां के बगल में सो रहे 4 साल के बच्चे को उठा ले गया। बच्चे की चीख सुनकर मां जागी और भेड़िए के पीछे भागी। लेकिन पलक झपकते ही भेड़िया भाग गया। परिवार और आसपास के लोग लाठी-डंडे लेकर भेड़िए के पीछे दौडे़।पूरी खबर पढ़ें…
https://ift.tt/jxMYKpq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply