देवरिया। जनपद के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में तस्करी के इरादे से जंगल में बांधे गए आठ गोवंश बरामद किए गए हैं। यह घटना नौतन हथियागढ़ और बलुवही गांवों के बीच स्थित जंगल में सामने आई। बजरंग दल के स्थानीय कार्यकर्ताओं को घटना की सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित किया। सूचना मिलते ही बजरंग दल के गौरक्षक मौके पर पहुंचे और पुलिस के आने तक गोवंशों की निगरानी की। कुछ ही देर में रामपुर कारखाना थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। मौके पर मौजूद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन से मामले में तत्काल कार्रवाई करने और गोतस्करी में शामिल अज्ञात तस्करों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने बताया कि क्षेत्र में लगातार गोतस्करी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने घटनास्थल से सभी आठ गोवंशों को सुरक्षित मुक्त कराया। प्राथमिक जांच में पुष्टि हुई है कि इन गोवंशों को तस्करी के उद्देश्य से जंगल में बांधा गया था। पुलिस प्रशासन ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्राधिकारी सदर संजम रेड्डी ने जानकारी दी कि आसपास के क्षेत्रों में संदिग्धों की तलाश जारी है और गोतस्करी से जुड़े नेटवर्क की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि गोवंशों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
https://ift.tt/lr8wYRX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply