फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर गंगा तट पर लगने वाला श्री रामनगरिया मेला 3 जनवरी से शुरू होगा। इस मेले के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं, जहां मनोरंजन के लिए झूले पहुंच गए हैं और दुकानों का आवंटन भी जारी है। यह मेला 3 जनवरी से शुरू होकर 3 फरवरी 2026 तक चलेगा। मेले के मनोरंजन क्षेत्र में इस वर्ष झूलों के स्थान में बदलाव किया गया है। टीन शेड लगाने का कार्य भी तेजी से चल रहा है। शहर के पांचाल घाट पर आयोजित होने वाले इस श्री रामनगरिया मेले में हजारों की संख्या में संत और श्रद्धालु कल्पवास करते हैं। यह कल्पवास एक माह तक चलता है, जिसके लिए श्रद्धालुओं का पहुंचना भी शुरू हो गया है। मेला क्षेत्र में बड़ी संख्या में दुकानें लगाई जाती हैं, जिनके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब जमीन का आवंटन किया जा रहा है। आवंटन के बाद दुकानदार को एक सप्ताह के भीतर दुकान लगानी होगी, अन्यथा जमीन किसी अन्य व्यक्ति को आवंटित कर दी जाएगी। मेला क्षेत्र में गुटखा आदि की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अतिरिक्त, मेला क्षेत्र में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
https://ift.tt/pkj47LU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply