समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव और करहल विधायक तेज प्रताप यादव ने विधानसभा करहल क्षेत्र में अंबेडकर पार्क का अनावरण किया। इस पार्क का निर्माण चेयरमेन द्वारा कराया गया था। अनावरण के बाद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। रामगोपाल यादव ने मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई 15 लोगों की मौत को दुखद बताया। उन्होंने कहा कि इंदौर नगर निगम को लगातार स्वच्छता के प्रमाण पत्र मिलते रहे हैं, ऐसे में यह घटना गंभीर लापरवाही का संकेत है। उन्होंने इंदौर नगर निगम के मेयर और मध्य प्रदेश के नगर विकास मंत्री की भूमिका पर सवाल उठाए। यादव ने इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने प्रधानमंत्री के लखनऊ कार्यक्रम से जुड़े एक मामले का भी जिक्र किया। यादव ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम के बाद बचा हुआ खाना फेंक दिया गया था, जिसे खाकर सैकड़ों भेड़ों की मौत हो गई। उन्होंने इस घटना को प्रशासनिक लापरवाही बताया और कहा कि यह बात पूरा लखनऊ जानता है। इस अवसर पर विधायक तेज प्रताप यादव ने कहा कि अंबेडकर पार्क सामाजिक समरसता और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को आगे बढ़ाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा बाबा साहब के सिद्धांतों का पालन करते हुए समाज के हर वर्ग के अधिकारों के लिए संघर्ष करती रही है। अंत में रामगोपाल यादव ने कहा कि जनता अब सरकार की कार्यशैली को समझ चुकी है और आने वाले समय में लोकतांत्रिक तरीके से इसका जवाब देगी।
https://ift.tt/bOCV9t4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply