बहराइच में गुरुवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे रामगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मुसल्लमपुर ग्राम पंचायत के दरहिया पुरवा (झुड़िया गांव के पास) एक सड़क हादसा हो गया। सवारियों से भरी एक ई-रिक्शा को सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक चालक की पहचान झुड़िया गांव निवासी मुन्ना लाल पुत्र रंगीलाल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मुन्ना लाल अपने ससुर का इलाज कराने के लिए ई-रिक्शा से इंटहा की ओर जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। हादसे में घायल हुए यात्रियों में भुजंग पुरवा (दाखिला खैरा धौकल) निवासी रामखेलावन पुत्र घिराऊ और गडरियन पुरवा (दाखिला राघव जोत) निवासी अनुपम पुत्र ध्रुवराज शामिल हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही रामगांव पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष गुरुसेन सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है और मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा घटना की जांच जारी है।
https://ift.tt/EVvySHn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply