देवरिया में एकौना थाना पुलिस की सतर्कता से एक महिला की जान बच गई। रविवार शाम राप्ती नदी पुल से कूदने का प्रयास कर रही एक बुजुर्ग महिला को पुलिस टीम ने समय रहते सुरक्षित बचा लिया। थाना एकौना पुलिस टीम क्षेत्र में नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान रकहट स्थित राप्ती नदी पुल के पास एक महिला संदिग्ध अवस्था में दिखी, जो नदी में कूदने की कोशिश कर रही थी। मौके पर मौजूद उपनिरीक्षक मो. इस्माइल और अन्य पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को तुरंत अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित कर लिया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से एक संभावित अनहोनी टल गई। पुलिस द्वारा बचाई गई महिला की पहचान सुभावती देवी (65) के रूप में हुई है। वह स्वर्गीय सूर्यकुण्ड विश्वकर्मा की पत्नी और भेड़ी, थाना एकौना, जनपद देवरिया की निवासी हैं। महिला को सुरक्षित थाना एकौना लाया गया, जहाँ उनसे बातचीत की गई और आवश्यक देखभाल की गई। घटना की सूचना तत्काल महिला के परिजनों को दी गई। उनके पुत्र सुभाष विश्वकर्मा को थाना एकौना बुलाया गया। सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद महिला को सकुशल उनके पुत्र के सुपुर्द कर दिया गया। थाना एकौना पुलिस की इस तत्परता और संवेदनशीलता की क्षेत्र में सराहना हो रही है। लोगों ने पुलिस की समय पर की गई कार्रवाई को सराहनीय बताया, जिससे एक बुजुर्ग महिला की जान बच सकी।
https://ift.tt/94TA3OJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply