पिछले 24 घंटों ने नगरवासियों को दिन में तेज धूप में जहां गर्मी का एहसास कराया। वहीं, शाम 5:00 बजे से चली बर्फीली हवाओं ने कंपकपी छुड़ा दी और रात में ठंड से कांपते हुए अनुभव कराया। सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस अधिक 27.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.4 डिग्री गिरकर मात्र 9.0 डिग्री पर पहुंच गया। जबकि न्यूनतम पारा सामान्य स्तर पर 12.4 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए। मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि आने वाले दिनों में रहते हो ठंडी होती जाएगी। बताते चलें कि लगातार दो दिनों से न्यूनतम पारे में गिरावट दर्ज की जा रही है। रेडिएटिव कूलिंग है रात में सर्दी की वजह
सीएसए के डॉ. नौशाद खान के अनुसार, दिन के समय साफ आसमान और सूरज की तेज किरणों के कारण धरती की सतह तेजी से गर्म हो जाती है, जिससे दोपहर को गर्मी महसूस होती है। लेकिन, यही साफ आसमान रात में ठंडक का कारण बन रहा है। उन्होंने बताया कि रात में आसमान साफ होने के कारण धरती द्वारा अवशोषित की गई गर्मी बहुत तेजी से वायुमंडल में वापस लौट जाती है। इस प्रक्रिया को ‘रेडिएटिव कूलिंग’ कहते हैं। इस बार यह प्रभाव दक्षिण-पश्चिम से आने वाली हल्की हवा (औसतन 1.7 किमी/घंटा) और नमी के स्तर में गिरावट के कारण और भी स्पष्ट देखने को मिल रहा है। सर्द रातों के लिए रहें तैयार
डॉ. खान ने आगाह किया कि अगले पांच दिनों तक मौसम के इसी पैटर्न के जारी रहने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) और सीएसए के पूर्वानुमान के अनुसार, आसमान साफ रहेगा और वर्षा की कोई संभावना नहीं है। इसका सीधा सा मतलब है कि दिन भर धूप निकलने से दिन का तापमान सामान्य या उससे थोड़ा अधिक बना रह सकता है, लेकिन रातें सर्द से और सर्द होती जाएंगी। देर शाम होते ही बर्फीली हवाओं के झोंके इस ठंड को और बढ़ा सकते हैं।
https://ift.tt/WygpjOV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply