भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग- राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2026’ का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए युवाओं के चयन हेतु माय भारत प्लेटफॉर्म पर ‘विकसित भारत चैलेंज’ के तहत राष्ट्रीय स्तर की क्विज़ और निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। लाखों प्रतिभागियों में से बागपत जिले के दो युवाओं- ट्यौढ़ी के अमन कुमार और मविकलां निवासी शिवम का चयन किया गया है। दोनों युवा 13 दिसंबर को लखनऊ विश्वविद्यालय में विजन डेक प्रतियोगिता में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे और जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला युवा अधिकारी डॉ. योगेश कुमार ने दोनों युवाओं को बधाई देते हुए बताया कि प्रदेश स्तर पर चयन के बाद इन्हें नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2026 में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। इस राष्ट्रीय मंच पर चुनिंदा युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा देश–विदेश की प्रमुख हस्तियों के समक्ष अपने विचार रखेंगे। अमन कुमार का विषय ‘विकसित भारत के लिए लोकतंत्र व शासन में युवा भागीदारी’ है, जिसमें वे बागपत प्रशासन के साथ अपने स्वयंसेवी कार्यों और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को रेखांकित करेंगे।वहीं शिवम का विषय ‘विकसित भारत के लिए भारत की सॉफ्ट पावर, सांस्कृतिक कूटनीति और वैश्विक प्रभाव’ है, जिसमें वे प्राचीन भारत की गौरवशाली विरासत तथा आधुनिक वैश्विक परिप्रेक्ष्य में भारत की बढ़ती साख पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। दोनों युवाओं के चयन पर माय भारत के स्वयंसेवकों ने हर्ष व्यक्त किया है। यह उपलब्धि इन युवाओं की पहली सफलता नहीं है। अमन कुमार इससे पूर्व 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में बागपत का सफल प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जबकि शिवम उत्तर प्रदेश विधानमंडल में आयोजित राज्य युवा संसद में बागपत की आवाज़ बन चुके हैं।दोनों की यह उपलब्धि न केवल जनपद के लिए गौरव की बात है, बल्कि यह दर्शाती है कि बागपत का युवा अब राष्ट्रीय मंचों पर लगातार अपनी मजबूत पहचान बना रहा है।
https://ift.tt/jXK9uW4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply