उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का द्विवार्षिक अधिवेशन रामपुर के जिला कृषि भवन, सिविल लाइन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) रामपुर, जिला कृषि उपनिदेशक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। अधिवेशन के दौरान परिषद से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उनके दायित्वों, कर्तव्यों और प्रशासनिक कार्यों में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। पुलिस अधीक्षक ने कर्मचारियों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। उन्होंने अनुशासन, पारदर्शिता और सेवा भावना के साथ कार्य करने का संदेश भी दिया। परिषद के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों की समस्याओं, मांगों और सुझावों को अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया। अधिकारियों ने इन मुद्दों के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने घोषणा की कि राज्य कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए हर तीन महीने में जिलाधिकारी सभागार में बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने का प्रयास करने की बात कही कि इन बैठकों में वे स्वयं उपस्थित रहें ताकि कर्मचारियों की समस्याओं का उचित समाधान हो सके।
https://ift.tt/aPGKgAd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply