गाजीपुर में कड़ाके की ठंड के बीच राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने 100 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। यह कार्यक्रम शनिवार को तहसील सदर स्थित जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया। जिला प्रशासन के अनुसार, तहसील सदर में अब तक लगभग 1300 कंबल गरीब, असहाय, वृद्ध और निराश्रित लोगों को बांटे जा चुके हैं। ठंड से बचाव के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर है और लगातार राहत कार्य चला रहा है। 3 तस्वीरें देखिए… कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। उन्होंने जोर दिया कि ठंड के मौसम में एक कंबल जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत साबित होता है। सांसद ने यह भी बताया कि जनपद में चिह्नित स्थलों पर प्रतिदिन अलाव की व्यवस्था की जा रही है और रैन बसेरे भी संचालित किए जा रहे हैं। इस कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी सदर रविश गुप्ता, तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सामाजिक कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय लोगों ने भी इस पहल में भाग लिया और जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर संतोष साफ दिखाई दिया।
https://ift.tt/Vm4iEZ7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply