मिर्जापुर के सीखड़ में आज़ाद स्पोर्टिंग क्लब द्वारा स्वर्गीय राजकुमारी चतुर्वेदी स्मारक राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 3 जनवरी से सीखड़ गांव स्थित श्री शंकराश्रम इंटर कॉलेज के मैदान पर शुरू होगी। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री संजीव गौड़ प्रतियोगिता में शामिल होंगे। सोनभद्र के ओबरा में क्लब के सदस्यों से मुलाकात के दौरान राज्यमंत्री संजीव गौड़ ने प्रतियोगिता में शामिल होने की पुष्टि की। वे 6 जनवरी को प्रतियोगिता में उपस्थित रहेंगे और खिलाड़ियों की प्रतिभा देखेंगे। आयोजकों के अनुसार, इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन लगभग 20 वर्षों के अंतराल के बाद हो रहा है। इससे पहले, यह प्रतियोगिता वर्ष 2005-06 तक नियमित रूप से आयोजित की जाती थी। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 51 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 31 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतिस्पर्धा को बनाए रखने के लिए कुल 16 टीमों को ही भाग लेने का अवसर दिया गया है। इस अवसर पर लालपुर (सीखड़) के ग्राम प्रधान अजय कुमार यादव, गोरैया के पूर्व ग्राम प्रधान सच्चिदानंद मिश्र (गोली गुरु), चोपन के जिला पंचायत सदस्य संजीव त्रिपाठी, चुलबुल सिंह, उत्तम मिश्रा और मनोज चौबे सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
https://ift.tt/VJvezOb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply