वाराणसी के राजातालाब थाने पर गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन भाजपा कार्यकर्ता करन कुमार पटेल से कथित तौर पर रिश्वत मांगने और उनके साथ मारपीट किए जाने के आरोपों को लेकर किया गया। प्रदर्शन में कई मंडल अध्यक्षों के साथ एक एमएलसी भी मौजूद रहे। मिल्कीपुर गांव निवासी करन कुमार पटेल ने आरोप लगाया कि उनके पाटीदार उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे थे, जिसकी शिकायत उन्होंने जक्खिनी चौकी प्रभारी से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। करन ने आगे कहा कि जब उन्होंने दोबारा चौकी प्रभारी सत्यम तिवारी और दरोगा अनिल को जानकारी दी तो उनसे कथित तौर पर 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई। आरोप है कि रिश्वत न देने पर पुलिस ने विपक्षी पक्ष को जमीन पर कब्जा दिलवा दिया। करन पटेल का आरोप है कि बाद में पुलिस उन्हें जबरन चौकी ले गई, जहां उन्हें बंद करके मारपीट की गई। इस घटना से नाराज सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता राजातालाब थाने पहुंचकर धरने पर बैठ गए। उनका प्रमुख मांग है कि आरोपी दरोगा सत्यम तिवारी को तत्काल निलंबित किया जाए।
https://ift.tt/BlTZhY7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply