DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

राजघाट मेला के कल्पवासियों की सुविधाओं के लिए ज्ञापन सौंपा:भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, व्यवस्था सुधारने की मांग

हरदोई के राजघाट पर आयोजित होने वाले माघ मेला (कल्पवास) की व्यवस्थाओं को लेकर भाजपा नेता अशोक कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर कल्पवासियों को होने वाली असुविधाओं से अवगत कराया और सुविधाओं में सुधार की मांग की। भाजपा नेता अशोक कुमार सिंह ने बताया कि हरदोई जिले में गंगा नदी लगभग 60 किलोमीटर तक प्रवाहित होती है, जिसमें बिलग्राम तहसील का राजघाट एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक स्थल है। यह घाट पौराणिक काल से ही धार्मिक आस्था का केंद्र रहा है। उन्होंने उल्लेख किया कि प्राचीन काल में सम्राट हर्षवर्धन, महाराज बेनू और राजा लाखन जैसे शासक यहां स्नान और दान करते थे, और नैमिषारण्य के 88 हजार ऋषि भी यहीं से गंगाजल ले जाते थे। सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि कार्तिक पूर्णिमा, माघ पूर्णिमा और माघ मास में आयोजित होने वाले रामनगरिया कल्पवास के दौरान लाखों श्रद्धालु, साधु-संत और कल्पवासी गंगा स्नान, भागवत कथा तथा अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के लिए राजघाट पर एकत्र होते हैं। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आने के बावजूद, यहां आवश्यक सुविधाओं का अभाव रहता है। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से राजघाट पर पुलिस चौकी, स्वास्थ्य शिविर, खोया-पाया केंद्र, पर्याप्त सफाई कर्मियों की तैनाती, गोताखोरों की व्यवस्था और गंगा स्नान स्थल पर जल बैरिकेडिंग कराने की मांग की गई। इसके अतिरिक्त, छिबरामऊ से राजघाट तक आने वाले मार्ग की मरम्मत और समतलीकरण का भी अनुरोध किया गया। भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे माघ मास कल्पवास स्नान को ध्यान में रखते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।


https://ift.tt/seIh9K6

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *