देवरिया में सांसद खेल स्पर्धा के तहत राजकीय इंटर कॉलेज में रविवार को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने ‘खेलो भारत एवं आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। सांसद खेल स्पर्धा के संयोजक पवन कुमार मिश्र ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘खेलो भारत’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संदेश को आत्मसात करने का अवसर देती हैं। उन्होंने जोर दिया कि खेल और शिक्षा के समन्वय से ही राष्ट्र का सर्वांगीण विकास संभव है। पवन कुमार मिश्र ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को 25 दिसंबर को पुरस्कृत किया जाएगा। यह पुरस्कार वितरण समारोह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर स्वर्गीय रविन्द्र किशोर शाही जिला स्टेडियम में आयोजित होगा। राजकीय इंटर कॉलेज के उपप्रधानाचार्य महेंद्र प्रसाद ने प्रवक्ता असीम चौधरी और अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं के सहयोग से इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों में अनुशासन, उत्साह और रचनात्मकता स्पष्ट रूप से देखी गई। सांसद खेल स्पर्धा के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई। इसके तहत 22 दिसंबर को स्वर्गीय रविन्द्र किशोर शाही जिला स्टेडियम में सभी वर्गों के लिए फुटबॉल, कुश्ती और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामकिंकर मिश्र, केशव राय, अरुण मिश्र, शिवगतुल्ला खान, विजय शंकर कुशवाहा, एन.पी. सिंह, विजेंद्र चौहान, धीरज सिंह, सुमंत चतुर्वेदी, प्रदीप कुशवाहा, सुमन देवी और प्रियंका सहित कई शिक्षक एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
https://ift.tt/Xmouyx1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply