सोनभद्र के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों द्वारा संचालित निःशुल्क शिक्षण कार्यक्रम ‘उम्मीद’ का वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। वहीं सीडीओ जागृति अवस्थी मौजूद रही। उन्होंने बताया कि ‘उम्मीद’ कार्यक्रम से लाभान्वित होकर अब तक सात छात्र-छात्राएं राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में प्रवेश पा चुके हैं। सीडीओ जागृति अवस्थी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और एजुकेटरों को संबोधित किया। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और अभिभावकों से बेटियों की शिक्षा जारी रखने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करने का आग्रह किया। अवस्थी ने छात्रों को लिखकर पढ़ाई करने पर जोर दिया। डॉ. आनंद कुमार ने ‘उम्मीद’ के छात्रों को वर्ष 2017 से लगातार इस कार्य को जारी रखने के लिए बधाई दी। जिला पंचायत अधिकारी अंशुल मौर्य ने इस नेक कार्य से स्वयं को जोड़ने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम के फैकल्टी कोऑर्डिनेटर प्रशांत पांडेय और सिकंदर ने बताया कि वर्तमान में संस्थान में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं को शिक्षा दी जा रही है। इस कार्यक्रम के तहत कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के साथ-साथ जेएनवी, जेईई मेन्स और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई जाती है। इस अवसर पर जेईई मेन्स उत्तीर्ण करने वाले चार और कक्षा 10 में ऑनर्स के साथ उत्तीर्ण आठ छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। ‘उम्मीद’ कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले 85 एजुकेटरों को भी सम्मानित किया गया। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में एजुकेटरों के योगदान की सराहना की।इस अवसर पर संस्थान के कुल सचिव डॉ.आरके पटेल, मुख्य नियंता डॉ.हरीश, डॉ. विजय डॉ. रवि ,डॉ.पीके वर्मा ,कल्पना सिंह, डॉ.विकास तिवारी ,डॉ.मैनेजर ,डॉ अभिनव अन्य की उपस्थिति रही l
https://ift.tt/T2Vm60I
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply