रसूलाबाद नगर पंचायत के गौतम बुद्ध नगर वार्ड में किसान अमर सिंह यादव की बेटी प्रतिमा की विदाई हेलीकॉप्टर से की गई। प्रतिमा सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उनका विवाह बिहार के पटना निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर विकास के साथ 4 दिसंबर को संपन्न हुआ था। प्रतिमा के पिता अमर सिंह यादव ने बताया कि उनकी बेटी ने शिवली के भिवान स्थित भावा कॉलेज से बीटेक किया। इसके बाद उन्होंने लखनऊ से उच्च शिक्षा प्राप्त की और बेंगलुरु की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं। दुल्हन की मां पुष्पा देवी के अनुसार, प्रतिमा ने अपना बायोडाटा Shaadi.com पर अपलोड किया था। यहीं उनकी मुलाकात पटना निवासी विकास से हुई। विकास भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और दिल्ली में ड्रोन बनाने वाली एक कंपनी के सीईओ हैं। दोनों परिवारों ने पटना में मिलकर इस रिश्ते को अंतिम रूप दिया। विवाह संपन्न होने के बाद शुक्रवार को प्रतिमा की विदाई रसूलाबाद स्थित उनके आवास से हेलिकॉप्टर द्वारा की गई। इस अनोखी विदाई को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए थे। विदाई के अवसर पर दुल्हन की मां पुष्पा देवी ने बताया कि हर माता-पिता अपनी बेटी के लिए अच्छे भविष्य की कामना करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रतिमा उनकी इकलौती बेटी है, जबकि उनके दो बेटे शिवा और देवा अभी पढ़ाई कर रहे हैं। हेलिकॉप्टर से हुई इस विदाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन और फायर विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही।
https://ift.tt/eU5Fqn4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply