रायबरेली के पश्चिमगांव में एक दावत के दौरान रसगुल्ला देने से इनकार करने पर दो युवकों को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया गया। इस घटना में लगभग एक दर्जन कुर्सियां भी टूट गईं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना थाना क्षेत्र के पश्चिम चिखड़ी मजरे पश्चिम गांव में चल रही दावत में हुई। आरोप है कि दावत में आए आधा दर्जन युवक शराब के नशे में थे। खाने के बाद वे रसगुल्ले के स्टॉल पर पहुंचे और लगातार कई रसगुल्ले खाने लगे। जब रसगुल्ले के स्टॉल पर खड़े कुलदीप (पुत्र दिनेश कुमार) और अरुण कुमार (पुत्र रामू), निवासी राजाखेड़ा मजरे पस्तौर ने इसका विरोध किया, तो उन युवकों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद, ये युवक लाठी-डंडे लेकर आए और कुलदीप व अरुण पर हमला कर दिया। इस मारपीट में दोनों युवकों के सिर फट गए और उन्हें गंभीर चोटें आईं। हमलावरों ने पंडाल के अंदर रखी लगभग एक दर्जन कुर्सियों को भी तोड़ दिया। इस दौरान दावत में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घायल युवकों को किसी तरह वहां से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। पीड़ित युवकों ने मामले की तहरीर थाने पर दी है। थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिली है और मामले की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/ATvYF5D
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply