रबी सीजन के दौरान किसानों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक तय दरों पर उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन और कृषि विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। शासन और जिलाधिकारी लखनऊ के निर्देश पर जनपद की सभी तहसीलों में चार सदस्यीय गठित टीमों ने उर्वरक प्रतिष्ठानों पर व्यापक छापेमारी और निरीक्षण किया। शुक्रवार को इस कार्रवाई के साथ ही मलिहाबाद में उर्वरक उपलब्धता और बिक्री व्यवस्था का भी स्थलीय सत्यापन किया गया। सभी तहसीलों में 39 प्रतिष्ठानों पर प्रवर्तन कार्रवाई जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह ने बताया कि बीते 16 दिसंबर को रबी सीजन के मद्देनजर उर्वरक की उपलब्धता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जनपद की सभी तहसीलों में गठित टीमों ने कार्रवाई की। इस दौरान कुल 39 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों पर छापे और निरीक्षण किए गए। जांच के दौरान उर्वरकों के पांच नमूने लिए गए, जिन्हें परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। एक प्रतिष्ठान को नोटिस, एक को चेतावनी निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर एक विक्रय प्रतिष्ठान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, जबकि एक अन्य प्रतिष्ठान को चेतावनी दी गई है। कृषि विभाग ने स्पष्ट किया है कि विक्रेताओं से प्राप्त जवाब और प्रयोगशाला परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। मलिहाबाद में स्टॉक और दरों की जमीनी जांच शुक्रवार को विकास खंड मलिहाबाद में निजी उर्वरक प्रतिष्ठानों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जांच में पाया गया कि क्षेत्र में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है और किसानों को निर्धारित दरों पर खाद उपलब्ध कराई जा रही है। पीओएस मशीन पर दर्ज स्टॉक और भौतिक स्टॉक का मिलान सही पाया गया। किसानों से फोन पर लिया गया फीडबैक निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद किसानों से बातचीत की गई, वहीं वितरण रजिस्टर में दर्ज किसानों से मोबाइल फोन पर संपर्क कर फीडबैक लिया गया। किसानों ने बताया कि उन्हें बिना किसी टैगिंग के, निर्धारित दरों पर उर्वरक दिया जा रहा है और किसी प्रकार की अवैध वसूली नहीं हो रही है। इन प्रतिष्ठानों का किया गया निरीक्षण मलिहाबाद क्षेत्र में जनता खाद भंडार, मौर्या बीज भंडार, मां लक्ष्मी कृषक सेवा केंद्र, कुलदीप एग्रीकल्चर, लोधी खाद भंडार रहीमाबाद और यादव खाद भंडार रहीमाबाद का निरीक्षण किया गया। सभी प्रतिष्ठानों पर बिक्री और भंडारण व्यवस्था नियमानुसार पाई गई। गेहूं की फसल में टॉप ड्रेसिंग, यूरिया पर्याप्त कृषि विभाग के अनुसार इस समय गेहूं की फसल में यूरिया टॉप ड्रेसिंग का कार्य प्रगति पर है। दिसंबर माह में यूरिया का निर्धारित लक्ष्य 12,929 मीट्रिक टन है, जबकि इसके मुकाबले जिले में 23,785 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है, जिससे किसानों को किसी प्रकार की कमी नहीं होगी। कंट्रोल रूम से किसानों को राहत किसानों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। किसान किसी भी शिकायत या जानकारी के लिए कंट्रोल रूम नंबर 9198938009 पर संपर्क कर सकते हैं। अनियमितता पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी जिला कृषि अधिकारी ने सभी उर्वरक विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उर्वरक की बिक्री निर्धारित दरों पर और बिना टैगिंग के की जाए। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/RxtiaGu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply