मेरठ में नये साल का केक लेने निकले स्कूटी सवार चार युवकों की कार से भिड़ंत हो गई। चारों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां एक युवक ने दम तोड़ दिया। तीनों युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल तीनों का उपचार चल रहा है। पहले जानते हैं कैसे हुआ हादसा 31 दिसंबर की रात पूरा शहर न्यू ईयर सेलिब्रेशन में व्यस्त था। संजय नगर निवासी कुछ युवक भी पार्टी कर रहे थे। रात करीब एक बजे इन युवकों ने केक काटने का प्रोग्राम बनाया। एक दोस्त की स्कूटी पर चार युवक केक लेने चल दिए। जैसे ही कमिश्नरी आवास चौराहे पर पहुंचे, अचानक मवाना की तरफ से आ रही दिल्ली नंबर की सफेद रंग की नैनो कार से उनकी भिड़ंत हो गई। चारों दूर जाकर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। कुछ ही देर में सिविल लाइन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और चारों घायलों को अस्पताल भिजवाया। साथ ही परिजनों को भी सूचित किया। घायल युवकों की पहचान संजय नगर निवासी हर्ष पुत्र अनिल, किशन पुत्र जमुना दास, बिट्टू पुत्र विनोद और छोटे पुत्र विनोद के रूप में हुई। छोटू ने उपचार के दौरान तोड़ा दम रात में ही परिजन अस्पताल पहुंच गए। दिन निकलने से पहले ही गंभीर रूप से घायल छोटू ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। एसएचओ सौरभ शुक्ला ने बताया कि नैनो कार में शास्त्रीनगर निवासी गौरव सिंह मौजूद था, जिसे उपचार के बाद घर भेज दिया गया। हालांकि कार अंकित सिंह के नाम रजिस्टर्ड है। सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही पुलिस स्कूटी और कार की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। फ्रंट शीशा भी चकनाचूर हो गया। पुलिस अब हादसे की वजह जानने का प्रयास कर रही है। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
https://ift.tt/q4kGdSB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply