भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर लखनऊ के कन्वेंशन सेंटर में डॉ. कुमार विश्वास काव्य पाठ कर रहे हैं। इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ ने बताया- पाकिस्तान दौरे पर अटलजी से एक महिला ने शादी के बदले तोहफे में कश्मीर मांगा। इस पर अटल जी ने उससे दहेज में पाकिस्तान मांग लिया। CM योगी ने कहा- अटल जी सही मायने में विकास पुरुष थे। यह कन्वेंशन सेंटर उन्हीं की देन है। अटल जी ने छह दशक तक भारती की राजनीति को नई ऊंचाई दी। भारतीय जनमानस के लिए एक कवि, पत्रकार, राजनेता और अभिभावक के तौर पर सक्रिय रहे। इससे पहले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दोपहर तीन बजे कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के आदेश दिए। बड़ी संख्या में पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अटलजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के एक दर्जन से अधिक मंत्री, जनप्रतिनिधि, साहित्यकार और विशिष्ट अतिथि शामिल हुए हैं। 4 तस्वीरें देखिए… अपडेट्स के लिए ब्लाग से गुजर जाएं…
https://ift.tt/chY9HRi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply