DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

योगी सरकार बनी बुज़ुर्गों की ढाल:ठंड में नहीं कांपेंगे असहाय, DM बोले- प्रथम चरण में बांटे जायेंगे 6185 कंबल

कड़ाके की ठंड में बुज़ुर्गों को राहत देने के लिए योगी सरकार मैदान में उतर गई है। बरेली में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने गुणवत्ता जांच के बाद पहले चरण में 6185 कंबलों की सप्लाई का आदेश जारी कर दिया है। हर तहसील में प्राथमिकता उन जगहों को दी जाएगी, जहां असहाय और गरीब लोग खुले आसमान के नीचे ठंड झेल रहे हैं।
इसी के साथ एल्डर लाइन हेल्पलाइन 14567 को पूरी तरह सक्रिय कर दिया गया है, जिससे बुज़ुर्गों को तत्काल मदद, परामर्श और कानूनी सहायता मिल रही है। वृद्धाश्रमों में हर 15 दिन स्वास्थ्य विभाग कैंप लगा रहा है। जैम पोर्टल से कंबल खरीदे जायेंगे बरेली जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने गुणवत्ता परखने के बाद 6185 कंबलों की सप्लाई के आदेश क्षेत्रीय प्रबंधक हस्तशिल्प विभाग एवं विपणन निगम लिमिटेड को दिये हैं। जिलाधिकारी ने खुद कंबलों का वजन, आकार और ऊन प्रतिशत देखकर गुणवत्ता की जांच की। जेम पोर्टल से कंबल खरीदे जायेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक कंबल पर अंकित कराया जायेगा कि येय राजस्व विभाग के सौजन्य से निःशुल्क वितरित करने के लिये हैं बिक्री हेतु नहीं। डीएम ने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि कंबल वितरण में किसी प्रकार की अनियमितता न हो और पहले उन स्थानों को प्राथमिकता दी जाए जहां बुज़ुर्ग, असहाय और गरीब लोग खुले आसमान में या असुरक्षित हालात में रह रहे है। वृद्धाश्रमों में हर 15 दिन में स्वास्थ्य विभाग लगवा रहा कैंप योगी सरकार ने सभी वृद्धाश्रमों में सीएमओ डॉक्टर द्वारा हर 15 दिन में स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सीएमओ बरेली डाक्टर विश्राम सिंह ने बताया कि वृद्धाश्रमों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें जाकर कैंप लगाती हैं। सभी के स्वास्थ्य का परीक्षण कर निशुल्क उपचार किया जाता है। बुज़ुर्गों को किसी भी तरह की उपेक्षा या दुर्व्यवहार की स्थिति में अब उन्हें तुरंत मदद उपलब्ध होगी। सभी तहसीलों को पचास-पचास हजार रुपये अलाव के लिए भेजे गये अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तीन दिन के भीतर कंबलों की आपूर्ति सुनिश्चित कराने की व्यवस्था की जा रही है। इसमें बरेली सदर में 2000, बहेड़ी 837, आवंला में 837, नवाबगंज में 837, फरीदपुर में 837, मीरगंज में 837 जिले भर में प्रथम चरण में 6185 कंबलों की आपूर्ति के आदेश दिये गये हैं। आगे तहसीलों की डिमांड के अनुसार कंबल की आपूर्ति कराई जाएगी l सभी तहसीलों को पचास-पचास हजार रुपये अलाव जलाने के लिए भेजा जा चुका है l तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में पात्रों को कंबल वितरित हो, साथ ही वितरण का डिटेल राहत आपदा पोर्टल पर अपडेट किया जाए। उन्होंने बताया कि आपूर्ति करने वाली संस्था ने नमूने के अनुरूप समय पर नहीं की गई, तो भुगतान में कटौती और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। योगी सरकार इसके अलावा बुजुर्गों की देखभाल और ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरे विकसित कर रही है। चौराहों और तिराहों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है। जिससे कि उन्हें ठंड से बचाया जा सके।


https://ift.tt/4Qp2FdC

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *