DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

योगी मथुरा हादसे के बाद सख्त; बोले-अफसर फील्ड पर उतरें:लापरवाही बर्दाश्त नहीं, एक्सप्रेस-वे पर लाउडस्पीकर से कोहरे का अलर्ट दें

मथुरा हादसे के बाद सीएम योगी एक्शन में हैं। उन्होंने NHAI और स्टेट हाईवे के अधिकारियों के साथ बैठक की। कहा- अफसर फील्ड में उतरें। एक्सप्रेस-वे पर पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। हर ब्लैक स्पॉट पर टीमें तैनात रहें। जरूरत के हिसाब से रिफ्लेक्टर लगाए जाएं। खराब विजिबिलिटी होने पर एक्सप्रेस-वे पर यातायात का सुरक्षित प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए। सुरक्षित यात्रा के लिए जनता से एडवाइजरी का सख्ती से पालन कराने को कहा गया है। एक्सप्रेस-वे पर क्रेन और एम्बुलेंस 24×7 तैनात रहें। टोल प्लाजा पर लाउडस्पीकर के जरिए चालकों को कोहरे की स्थिति की जानकारी दी जाए। कोहरे में ओवर-स्पीडिंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। धुंध के दौरान वाहन की गति निर्धारित सीमा से कम रखें। फॉग लाइट का प्रयोग करें और हेडलाइट लो-बीम पर रखें। इमरजेंसी इंडिकेटर चालू रखें। आगे चल रहे वाहन से पर्याप्त दूरी बनाए रखें। एक्सप्रेस-वे पर बार-बार लेन बदलने से बचें और ओवरटेकिंग बिल्कुल न करें। अगर कोहरा बहुत घना हो, तो जोखिम न लें। वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर टेप जरूर लगवाएं। योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नर, आईजी, जिलाधिकारी, पुलिस और ट्रैफिक बल को निर्देश दिए हैं। कहा- घने कोहरे में समुचित इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। सड़कों और गलियों की लाइटिंग को लगातार चेक किया जाए। अगर कहीं लाइट खराब है तो उसे तुरंत ठीक कराया जाए। कोई व्यक्ति खुले में सोता न मिले, इसके लिए अफसर निरीक्षण करें। शीतलहर के दौरान निराश्रितों के लिए समुचित व्यवस्था की जाए। निराश्रितों को रैन बसेरों तक पहुंचाया जाए। जरूरतमंदों को लगातार कंबल वितरित किए जाएं। सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था रहे। रैन बसेरों का नियमित निरीक्षण किया जाए और हीटर व अलाव की व्यवस्था में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाए। गोशालाओं में भी अलाव जलाने और गोवंश को ठंड से बचाने की समुचित व्यवस्था की जाए।


https://ift.tt/G7v81CI

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *