DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

योगी बोले-सुबह उठा तो 20 से अधिक मौतें पता चलीं:मथुरा हादसे पर CM भावुक, अफसरों से कहा- कोहरे में दुर्घटना रोकिए

सीएम योगी ने मंगलवार को कहा- आज सुबह चार बजे सोकर उठा। उठते ही मुझे मथुरा में कोहरे के कारण आठ बसें टकराने और 20 से अधिक लोग मरने का दुखद समाचार मिला। सीएम बीते तीन-चार दिन से कोहरे के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर दुखी हुए और चिंता भी जताई। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग के एक्सप्रेसवे-वे पर पेट्रोलिंग बढ़ाने और दुर्घटनाएं रोकने के लिए हर संभव इंतजाम करने के निर्देश दिए। दरअसल, योगी आदित्यनाथ योजना भवन में सीएम डैश बोर्ड और कुछ विभागों के बजट खर्च की समीक्षा कर रहे थे। इसमें दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक शामिल हुए। सीएम ने अफसरों से कहा- दयाशंकर बिहार ज्यादा रहते हैं- CM ने चुटकी ली बैठक में परिवहन मंत्री दयाशंकर भी थे। CM ने उन्हें देखकर चुटकी ली। कहा- परिवहन मंत्री तो यूपी में कम बिहार में ज्यादा रहते हैं। योगी की इस बात मंत्री दयाशंकर ने हाथ जोड़ लिए। बैठक में शहरी नियोजन विभाग की ओर से बताया गया कि 100 नई टाउनशिप बनाई जानी है इसमें से 70 का प्लान तैयार हो गया है। बैठक में महिला एवं बाल कल्याण मंत्री बेबीरानी मौर्य, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह और समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण भी मौजूद थे। यूपी में निर्मित बसें खरीदें
सीएम योगी ने कहा- अब बसें यूपी में बनने लगी हैं तो यूपी रोडवेज को यूपी में बन रही बसें ही खरीदनी चाहिए। बाहर बन रही बसों को क्यों खरीदा जा रहा है? इस पर परिवहन मंत्री ने कहा- वह ऐसी नीति बना रहे हैं, जिससे भविष्य में कम से कम 50 फीसदी बसें यूपी में निर्मित ही खरीदी जाएंगी। CM ने तीन और बड़े निर्देश जानिए… पीएम आवास का बजट खर्च नहीं
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए स्वीकृत बजट अभी तक खर्च नहीं हुआ है। ग्राम्य विकास विभाग की ओर से बताया गया कि योजना के लिए लाभार्थियों का चयन अभी पूरा हुआ है, अब आवास निर्माण की पहली किस्त जारी की जाएगी। पीपीपी मोड पर बनाएं पार्किंग
सीएम ने कहा कि शहरों में पीपीपी मोड पर मल्टीलेवल पार्किंग बनाएं। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल की जगह सरकार देगी, निर्माण का खर्च संबंधित ठेकेदार वहन करेंगे। तीन-चार फ्लोर की पार्किंग और दो-तीन फ्लोर पर वह व्यवसायिक गतिविधियां संचालित कर सकेंगे। स्मार्ट क्लास का बजट उपयोग करें
सीएम ने कहा कि यूपी में परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास के लिए भी 300 करोड़ का बजट मिला है, लेकिन अभी तक बजट खर्च नहीं हुआ है। उन्होंने स्कूलों में स्मार्ट क्लास जल्द बनाने के निर्देश दिए। अब जानिए मथुरा में क्या हुआ? 8 बसें-3 कारें टकराईं, 13 जिंदा जले, शरीर के टुकड़े 17 पॉलीथिन में ले गए मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते 8 बसें और 3 कारें भिड़ गईं। टक्कर होते ही गाड़ियों में आग लग गई। भाजपा नेता समेत 13 लोगों की जलकर मौत हो गई। 70 लोग घायल हैं। मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है, क्योंकि बसों में कटे हुए अंग मिले हैं। पुलिस ने इन्हें 17 पॉलिथीन बैग में भरकर ले गई है। अब डीएनए टेस्ट से इनकी पहचान की जाएगी। हादसा थाना बलदेव क्षेत्र में माइलस्टोन 127 पर हुआ। पुलिस, फायर ब्रिगेड और SDRF के 50 जवानों और 9 थानों की पुलिस ने 6 घंटे में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया। हादसे के चलते एक्सप्रेस-वे पर 3 किमी लंबा जाम लग गया था। हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। ADM प्रशासन अमरेश जांच का नेतृत्व करेंगे। मजिस्ट्रेट जांच में 2 सदस्यों को जोड़ा गया है। पढ़ें पूरी खबर… —————– यह खबर भी पढ़िए… ‘नीतीश कुमार ने नकाब छुआ, कुछ और छू लेते तब’:यूपी के मंत्री निषाद का बेशर्मी भरा बयान, सांसद इकरा हसन बोलीं- ये खतरनाक पटना में महिला डॉक्टर का हिजाब हटाए जाने पर यूपी के मंत्री संजय निषाद ने बिहार CM नीतीश कुमार का बचाव किया है। संजय निषाद ने कहा- अरे वो भी तो आदमी ही हैं न…छू लिया नकाब, तो इतना पीछे नहीं पड़ जाना चाहिए। कहीं और छू लिया तो क्या होता? आपको क्या लगता है कहीं और भी छू लेते हैं क्या? नहीं… नकाब पर आप लोग इतना कह रहे हैं। कहीं चेहरा-वेहरा छू लेते…कहीं और उंगली पड़ जाती तब क्या करते आप लोग? पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/hGXte5J

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *