DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

योगी बोले- शादी-बारात छोड़कर SIR में जुटें विधायक:घुसपैठियों के नाम हर हाल में कटवाएं, डिप्टी CM भी अपने 25 जिले संभालें

सीएम योगी ने भाजपा के सांसद-विधायकों से कहा कि शादी-बारात छोड़कर SIR के काम में जुट जाएं। इस बात का ध्यान रखें कि एक भी रोहिंग्या, बांग्लादेशी घुसपैठिए का नाम वोटर लिस्ट में न रहे। उन्होंने दोनों डिप्टी सीएम को भी उनके प्रभार वाले 25-25 जिलों की जिम्मेदारी सौंपी। योगी ने बुधवार शाम 7 बजे सरकारी आवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पार्टी के MLC और पदाधिकारियों से संवाद किया। इसमें भाजपा जिलाध्यक्षों के अलावा नगरीय निकाय और पंचायतीराज संस्थाओं के प्रमुख भी जुड़े थे। सीएम ने कहा- आप लोग अगले 7-8 दिन हर काम छोड़ दें। SIR को पूरा कराने में लग जाएं। अब योगी की कॉन्फ्रेंसिंग की बड़ी बातें पढ़िए कोई भी दिक्कत हो डीएम को सूचित करें अपने क्षेत्र की मतदाता सूची के एसआईआर पर पूरी नजर रखें, जहां भी दिक्कत हो तो संबंधित जिलाधिकारी या शासन को सूचित करें। 18 साल से कम उम्र के बच्चों का भी फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के मामले सामने आए हैं। इसका खास ख्याल रखे कि नाबालिग का नाम वोटर लिस्ट में न शामिल हो। बूथ स्तर पर जुटें विधायक योगी ने विधायकों से कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसआईआर महत्वपूर्ण हैं। आप अपने-अपने क्षेत्रों में प्रत्येक बूथ पर पार्टी के बीएलए और कार्यकर्ताओं से संपर्क करें। मतदाताओं के अधिक से अधिक गणना पत्र जमा कराएं। अगले सात-आठ दिन शादी-बारात और दावतें छोड़कर SIR के काम में जुट जाएं। कई जिलों में अच्छा काम हुआ है। गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, बलरामपुर सहित कई जिलों में एसआईआर की गति धीमी है। यहां कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत के साथ जुटकर काम पूरा कराना है। कॉन्फ्रेंसिंग में डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी मौजूद थे। दोनों डिप्टी सीएम अपने-अपने 25 जिले देखें प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिलों में एसआईआर का काम समय पर शत प्रतिशत पूरा कराएं। दोनों डिप्टी सीएम भी अपने प्रभार वाले 25-25 जिलों में इस काम को पूरा कराएं। पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बूथों पर पहुंच नहीं रहे हैं। पार्टी के सारे अभियान और कार्यक्रम फिलहाल बंद कर केवल एसआईआर का ही काम करना है। विपक्ष विरोध कर रहा, लेकिन वोटर बनवा रहा एसआईआर में अभी तक लाखों की संख्या में फर्जी मतदाता सामने आए हैं। शहरों में लाखों की संख्या में ऐसे मतदाता हैं, जिनका नाम दो या इससे ज्यादा जगह मतदाता सूची में हैं। विपक्षी दल एसआईआर का बाहरी विरोध कर रहे हैं। लेकिन उनके कार्यकर्ता नीचे तक वोटर बनवाने का काम तेजी से कर रहे। पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी भी बाहर विरोध कर रहीं, लेकिन बड़ी संख्या में मतदाता बनवा रही हैं। ————————- ये खबर भी पढ़ें… धर्मेंद्र यादव बोले- माफियाओं को महंगी गाड़ी गिफ्ट की गईं, कफ सिरप कांड में जाति विशेष के लोगों ने अरबों कमाए यूपी का नकली कफ सिरप मुद्दा बुधवार को संसद में उठा। सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने लोकसभा में कहा- यूपी, बंगाल, बिहार, मध्यप्रदेश में एक बड़ा रैकेट चल रहा है। उन्होंने नाम लिए बिना पूर्वांचल के माफियाओं पर निशाना साधा। कहा- जाति विशेष के माफिया इस रैकेट से जुड़े हुए हैं। इनमें कोई संवेदना नहीं है। बच्चे मरे तो मरें। बुजुर्ग मरे तो मरें। इनको पैसे मिलने चाहिए। पूरी खबर पढ़ें


https://ift.tt/OKZoi7h

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *