आज बुधवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने प्रयागराज के शिक्षा सेवा चयन आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष व प्रदेश के रिटायर्ड DGP प्रशांत कुमार की नियुक्ति पर भी बोला। उन्होंने कहा, चयन आयोग में, पुलिस भर्ती बोर्ड में भर्ती की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए हम लोगों ने हर स्तर पर तंत्र को विकसित किया है। इसी लिए उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग में भी उप्र के रिटायर्ड डीजीपी को बैठाया है कि जैसे प्रदेश में माफिया की कमर तोड़ी गई है, उसी तरह वहां बैठकर नकल माफिया की कमर तोड़ना है। उन्होंने आगे कहा, नकल माफिया की आदत तो आपने (सपा) खराब की थी। उनकी आदत को सुधारने का काम हमने किया है। क्योंकि जब भी कोई हेकड़ी दिखाता है तो उसकी हेकड़ी को ठीक करने का काम भी सरकार का होता है और यही हमारे पद की शपथ भी है।”
https://ift.tt/jLxPRfY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply