कानपुर के बर्रा विश्व बैंक में बिजनेस पार्टनर की धोखाधड़ी से परेशान होकर एक युवक ने दो पेज का सुसाइड नोट लिखकर मफलर से फंदा लगा सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने से पहले उसने 7 बार अपने हाथ की नस काटी थी। हैलट अस्पताल में स्टाफ नर्स पत्नी जब घर पहुंची तो सेकेंड फ्लोर पर पति का शव लटकता देख चीख पड़ी। सुसाइड नोट में युवक ने खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रशंसक बताते हुए लिखा कि– माननीय योगी जी बेहद न्याय प्रिय व्यक्ति हैं, मेरे परिवार को परेशान न किया जाए.. बच्चों का ख्याल रखा जाए। मैने जीवन में कोई ऐसा काम नहीं किया जो गलत हो… मैने पूरे जीवन में ईमानदारी से काम किया, जिस पर मेरा यह हश्र हुआ… मेरी मौत का जिम्मेदार दिव्येंद्र सचान है। मेरा सोलर का काम करना… दिव्येंद्र के साथ जुड़ना मेरी सबसे बड़ी गलती है… माननीय योगी जी मेरे मरने के बाद मेरे परिवार को कतई परेशान न किया जाए… आप बेहद न्यायप्रिय है, मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं, मुझे आप पर पूरा भरोसा है… मेरे परिवार को न्याय दिलाएं… अब जानिए पूरा मामला… बर्रा विश्व बैंक डी ब्लॉक निवासी ओमेंद्र सिंह (46) दामोदर नगर निवासी दिव्येंद्र सचान के साथ करीब 6 सालों से सोलर पैनल रूफ फिटिंग का व्यापार करते थे। परिवार में मां रामवती, पत्नी अंजना, दो बेटे मांडव्य और मार्तंड्य हैं। अंजना हैलट अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत है। नोएडा की प्राइवेट कंपनी में कार्यरत बड़े भाई उदय सिंह ने बताया कि पिछले करीब एक साल से बिजनेस पार्टनर दिव्येंद्र बड़े भाई के साथ धोखाधड़ी कर रहा था। जिसकी जानकारी होने पर छोटे भाई का दिव्येंद्र से विवाद हो गया था, जिसके बाद से ओमेंद्र काफी तनाव में रहते थे। उदय सिंह ने बताया कि सोमवार शाम मां रामवती और भतीजे मार्तंड्य और मांडव्य घर की पहली मंजिल में थे, जिसके बाद छोटे भाई ने दूसरी मंजिल स्थित कमरे में पंखे से मफलर से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। रात करीब नौ बजे भाभी अंजना घर पहुंची तो कमरे में उनका शव लटकता मिला। बड़े भाई के हाथ की कलाई में सात बार चाकू से वार किया गया था, जिससे खून निकल रहा था। परिजनों की जानकारी पर बर्रा पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। जिस पर कमरे से दो पेज का सुसाइड नोट, खून से सना चाकू बरामद हुआ। बर्रा इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर बिजनेस पार्टनर के घर दबिश दी गई थी, लेकिन वह फरार हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/c32WTxg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply