संतकबीरनगर में यूपी-112 सेवा को आमजन तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने के उद्देश्य से एक व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस महानिदेशक यूपी-112 नीरा रावत के निर्देश पर यह अभियान संचालित किया जा रहा है। इसका लक्ष्य आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित पुलिस सहायता, महिला सुरक्षा और बुजुर्गों के लिए विशेष सेवाओं की जानकारी देकर नागरिकों में सुरक्षा के प्रति विश्वास मजबूत करना है। जिले में इस अभियान की पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना खुद समीक्षा कर रहे हैं। मुख्यालय यूपी-112 लखनऊ से अमित कुमार शुक्ला के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक डायल 112 राहुल सिंह यादव और उनकी टीम संतकबीरनगर पहुंची। टीम ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद, धनघटा तहसील परिसर और नाथनगर चौराहा पर जागरूकता संदेश प्रसारित किए। जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक, एलईडी वैन और प्रत्यक्ष संवाद का उपयोग किया गया। यह दो दिवसीय अभियान “जन-जागरूकता की बात, जन-जन के साथ” थीम पर आधारित है और पूरे प्रदेश में एक साथ चलाया जा रहा है। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं और स्टाफ को उदाहरणों के माध्यम से बताया गया कि 112 पर कॉल करने पर पुलिस कैसे कम समय में मौके पर पहुंचकर सहायता प्रदान करती है। नुक्कड़ नाटक के जरिए महिला सुरक्षा से जुड़े संवेदनशील मुद्दों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। एलईडी वैन पर कॉल रिस्पॉन्स सिस्टम, महिला हेल्प डेस्क और अन्य सुरक्षा सेवाओं की सरल जानकारी दी गई। धनघटा तहसील परिसर में अभियान के दौरान कर्मचारियों, आगंतुक नागरिकों, महिलाओं और बुजुर्गों से सीधा संवाद किया गया। उन्हें नाइट एस्कॉर्ट सेवा सहित विभिन्न सुरक्षा सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। नाथनगर चौराहा पर राहगीरों, दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों को बुजुर्गों के लिए संचालित ‘सवेरा योजना’ की उपयोगिता, पंजीकरण प्रक्रिया और उपलब्ध सुरक्षा सहायता के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।
https://ift.tt/sy8egc9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply