आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। लखनऊ में पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने स्मार्ट मीटर योजना को जनविरोधी बताते हुए इसे “खुली लूट” करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का आदेश इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 की धारा 55 का उल्लंघन है और इसके जरिए 959 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है। इलेक्ट्रिसिटी एक्ट का उल्लंघन कर रही सरकार संजय सिंह ने कहा कि इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 की धारा 55 में साफ प्रावधान है कि उपभोक्ता की सहमति के बिना उसके घर में कोई भी मीटर नहीं लगाया जा सकता। इसके बावजूद उत्तर प्रदेश सरकार जबरन स्मार्ट मीटर थोप रही है। उन्होंने इसे तुगलकी फरमान बताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी इसका सड़क से लेकर संसद और जरूरत पड़ने पर न्यायालय तक विरोध करेगी। 2G से 4G मीटर तक का खेल आप सांसद ने बताया कि वर्ष 2018 में सरकार ने 2G स्मार्ट मीटर लगाने का आठ साल का कॉन्ट्रैक्ट किया था। इसके तहत करीब 12 लाख घरों में मीटर लगाए गए और 40 लाख घरों में लगाने का लक्ष्य था। अब अचानक आदेश जारी कर 2G मीटर हटाकर 4G मीटर लगाने की बात कही जा रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब 4G मीटर ही लगाने थे तो 2018 में 2G मीटर क्यों लगाए गए। तेज चलते मीटर से बढ़ा बिल संजय सिंह ने आरोप लगाया कि 2G स्मार्ट मीटर 15 से 20 प्रतिशत तक तेज चलते हैं। उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं का पहले 2000 रुपये का बिजली बिल आता था, उन्हें स्मार्ट मीटर लगने के बाद 2400 से 2500 रुपये तक चुकाने पड़ रहे हैं। इसी कारण प्रदेशभर में जनता के बीच भारी नाराजगी और आक्रोश है। 959 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप उन्होंने कहा कि सरकार ने स्मार्ट मीटर के लिए 8415 रुपये प्रति मीटर की दर से टेंडर किया, जबकि मीटर 6016 रुपये में लगाए जा रहे हैं। संजय सिंह ने इसे सीधा घोटाला बताते हुए कहा कि 959 करोड़ रुपये की जनता की गाढ़ी कमाई का हिसाब सरकार को देना होगा और दोषियों पर कार्रवाई तय होनी चाहिए। प्रीपेड मीटर से गरीबों पर मार आप सांसद ने कहा कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर प्रणाली आम उपभोक्ताओं के लिए बड़ा संकट बनने वाली है। जैसे ही मीटर का रिचार्ज खत्म होगा, बिजली तुरंत कट जाएगी। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों की परेशानी की सरकार को कोई चिंता नहीं है। समय के हिसाब से बिजली दरों पर सवाल संजय सिंह ने सरकार की ‘टाइम ऑफ डे टैरिफ’ नीति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अब बिजली की दरें यूनिट के बजाय समय के हिसाब से तय की जा रही हैं। पीक आवर में महंगी और नॉन-पीक आवर में सस्ती बिजली का फैसला गरीब और मध्यम वर्ग को तबाह कर देगा। निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने का आरोप उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की मंशा साफ है जनता से ज्यादा से ज्यादा पैसा वसूलना और निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाना। संजय सिंह ने चेतावनी दी कि जून-जुलाई के महीनों में अगर बिजली दरें 40 रुपये प्रति यूनिट तक पहुंचीं, तो आम आदमी पर भारी आर्थिक बोझ पड़ेगा। प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी संजय सिंह ने दो टूक कहा कि अगर 959 करोड़ रुपये के कथित घोटाले की जांच नहीं कराई गई और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आम आदमी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में व्यापक आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश की जनता के साथ खड़ी है और बिजली के नाम पर होने वाली लूट को किसी भी कीमत पर नहीं होने देगी।
https://ift.tt/5HmJk9O
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply