उत्तर प्रदेश का ज्यादातर हिस्सा ठंड के साथ कोहरे में लिपटा है। आज सोमवार सुबह अयोध्या, सुल्तानपुर, रायबरेली, बाराबंकी, जौनपुर, आजमगढ़ सहित 20 जिलों में कोहरा छाया है। माैसम विभाग का कहना है कि यूपी में एक बार फिर हवा का रुख बदलेगा। सोमवार से प्रदेश में हल्की पछुआ हवा शुरू हो रही है। इसके असर से दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी और साथ ही कोहरा कम भी होगा। आज 46 जिलों में कोहरे का अलर्ट
माैसम विभाग ने आज सोमवार को प्रयागराज, मिर्जापुर, आगरा और इटावा जिलों के लिए अत्यधिक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। वहीं, पश्चिमी यूपी के 42 जिलों के लिए कोहरे का अलर्ट है। रविवार की बात करें तो सुबह घने कोहरे की वजह से आगरा और प्रयागराज में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई। अलीगढ़ में 30 मीटर, वाराणसी, बलिया, सोनभद्र और मुरादाबाद में विजिबिलिटी 50 मीटर तक रही। अब मौसम की 3 तस्वीरें देखिए- 3 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम गाजियाबाद, नोएडा सहित NCR में प्रदूषण की स्थिति खतरनाक हो गई है। हवा सांस लेने लायक नहीं है। गाजियाबाद और नोएडा में सोमवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 463 दर्ज किया गया। बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए शनिवार शाम से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-IV की पाबंदियां लागू कर दी गईं। लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह का कहना है- सोमवार से प्रदेश में धीमी पछुआ हवा चलेगी। इनकी रफ्तार क्रमश: बढ़ेगी और पारे में गिरावट के साथ ही कोहरे का असर कम होगा। मौसम से जुड़ी अपडेट्स के लिए नीचे एक-एक ब्लॉग से गुजर जाइए…
https://ift.tt/1rsAe6f
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply