यूपी के 40 जिलों में मौसम विभाग ने घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। घने कोहरे के चलते मुश्किलें और बढ़ रही हैं। दृश्यता कम होने से सड़क, रेल और हवाई यातायात बाधित हो रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आमतौर पर दिसंबर के अंतिम सप्ताह या जनवरी में कोहरा देखा जाता रहा है, लेकिन इस सीजन अभी से कोहरा लगातार बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभों की लगातार झड़ी लगी रहने से उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम बना हुआ है। विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी अधिक हो रही है। लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया यूपी में दो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहे हैं। इसके असर से दिन के तापमान में 2 डिग्री तक की बढ़त आएगी। साथ ही कोहरा भी कम हो सकता है। यातायात प्रभावित हुआ कोहरे की वजह लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, बरेली समेत तमाम रेलवे स्टेशनों पर 70 से ज्यादा ट्रेनें लेट चल रही हैं। एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स लेट हैं। ठंड की वजह से पिछले दिनों से 11 शहरों में स्कूल बंद हैं। लखनऊ समेत 10 जिलों में स्कूलों की टाइमिंग भी बदली गई है। सरकार अलर्ट मोड में सरकार भी अलर्ट मोड पर है। लोगों से अपील की गई है कि बेवजह घर से बाहर न निकलें। हाईवे पर गाड़ियों की स्पीड लिमिट 60 से 80 के बीच कर दी गई है। किसानों का कहना है कि कोहरा गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद है, लेकिन आलू, दलहन और मटर के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है।
https://ift.tt/6X4RyAg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply