DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

यूपी में नेफेड ने उड़द की MSP पर खरीद शुरू:केंद्र सरकार के निर्देश पर किसानों को मिलेगी राहत, ₹7,800 प्रति क्विंटल दाम

उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। केंद्र सरकार के निर्देश पर राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में उड़द की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सीधी खरीद शुरू कर दी है। यह खरीद खरीफ 2025 के लिए मूल्य समर्थन योजना (PSS) के अंतर्गत ‘आत्मनिर्भर दाल योजना’ के तहत की जा रही है। किसान अपनी उपज 29 जनवरी 2026 तक निर्धारित खरीद केंद्रों पर बेच सकेंगे। उड़द का एमएसपी ₹7,800 प्रति क्विंटल तय किया गया है। नेफेड, भारत सरकार के सहकारिता विभाग की एक शीर्ष एजेंसी है, जिसका उद्देश्य किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना है। इस पहल का मुख्य लक्ष्य उड़द उत्पादक किसानों को बाजार में कीमतों में गिरावट से बचाना और उनकी आय को सुरक्षित करना है। APMC मंडियों में खरीद केंद्र स्थापित उड़द उत्पादन वाले प्रमुख क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की कई APMC मंडियों में खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें ललितपुर, झांसी, महोबा, जालौन, हमीरपुर, बदायूँ, बरेली, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रामपुर, संभल, बुलंदशहर, मुरादाबाद, सोनभद्र, सीतापुर और शाहजहांपुर जैसे जिले शामिल हैं। किसान इन मंडियों में निर्धारित FAQ (फेयर एवरेज क्वालिटी) गुणवत्ता वाली उड़द एमएसपी पर बेच सकते हैं। खरीद प्रक्रिया पूरी होने के बाद किसानों को उनकी उपज का भुगतान अधिकतम तीन कार्य दिवसों के भीतर सीधे उनके बैंक खाते में भेज दिया जाएगा। नेफेड ने बताया कि यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी, सरल और किसान हितैषी बनाई गई है, जिससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो सके। ई-समृद्धि (e-Samridhi) पंजीकरण अनिवार्य इस योजना का लाभ केवल पंजीकृत किसानों को ही मिलेगा। इसके लिए ई-समृद्धि (e-Samridhi) पंजीकरण अनिवार्य है। किसान ई-समृद्धि मोबाइल ऐप या अपने नजदीकी नेफेड खरीद केंद्र पर जाकर आसानी से पंजीकरण करा सकते हैं। किसी भी जानकारी या सहायता के लिए किसान हेल्पलाइन नंबर 1800-210-1222 पर संपर्क कर सकते हैं। नेफेड के राज्य प्रमुख रोहित जैमन ने बताया कि प्रबंध निदेशक दीपक अग्रवाल (आईएएस) के मार्गदर्शन में यह खरीद प्रक्रिया भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में सुचारु रूप से संचालित की जाएगी।


https://ift.tt/1tvmEy5

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *