यूपी की योगी सरकार नए साल में युवाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है। 2026 में डेढ़ लाख सरकारी नौकरियां निकलेंगी। सीएम योगी ने हाल ही में अफसरों के साथ बैठक में विभागवार खाली पदों की डिटेल मांगी थी, जिससे इन पदों पर नियुक्ति की जा सके। इसकी समीक्षा करने के बाद 2026 में युवाओं को 1.5 लाख सरकारी नौकरी देने की इजाजत दे दी। ये नौकरियां शिक्षा, राजस्व, आवास विकास और पुलिस समेत प्रदेश अलग-अलग विभागों में दी जाएंगी। सबसे ज्यादा भर्तियां पुलिस और शिक्षा विभाग में होंगी। ये भर्तियां होने के साथ ही साल-2026 में योगी सरकार के नाम सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी देने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो जाएगा। यह यूपी की पहली सरकार होगी, जो 10 साल में 10 लाख सरकारी नौकरियां देगी। योगी सरकार ने अब तक दी हैं साढ़े 8 लाख नौकरियां
यूपी सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले साढ़े 8 साल में यूपी के युवाओं को अलग-अलग विभागों में साढ़े 8 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं। ये सभी भर्तियां पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से हुई हैं। इससे प्रदेश के युवाओं का योगी सरकार पर भरोसा मजबूत हुआ है। पहले की सरकारों में यूपी में सरकारी भर्तियों में पारदर्शी माहौल नहीं था। योगी ने अफसरों ने मांगी थी खाली पदों की जानकारी
सीएम योगी ने हाल ही में यूपी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी। जिसमें उन्होंने विभिन्न विभागों के खाली पदों की जानकारी मांगी थी। इसके बाद खाली पदों की समीक्षा की गई थी। सूत्र बताते हैं कि सरकार नए साल में पुलिस और शिक्षा विभाग में करीब 50-50 हजार पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी करेगी। पुलिस विभाग में 30 हजार आरक्षी, 5 हजार सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती होगी। वहीं, शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक से लेकर लेक्चरर और प्रधानाचार्य आदि पदों पर भर्ती होगी। इसके अलावा राजस्व में 20 हजार पदों पर भर्ती होगी। वहीं, कारागार, आवास विकास, बाल विकास पुष्टाहार, स्वास्थ्य विभाग में खाली पद भरे जाएंगे। राजस्व विभाग में सबसे ज्यादा लेखपालों के पदों पर भर्ती की जाएगी। जल्द ही जारी होंगे विज्ञापन
अलग-अलग विभागों में भर्ती प्रक्रिया के विज्ञापन जारी करने का काम अंतिम चरण में है। कुछ विभागों में भर्ती प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है। जल्द ही विज्ञापन भी जारी हो जाएंगे। इसके बाद नए साल में योगी सरकार पहली सरकार बन जाएगी, जिसने 10 साल में रिकॉर्ड 10 लाख सरकारी नौकरियां दी हैं। यूपी ने शुरू किया मिशन रोजगार हाल ही में यूपी के श्रम एवं सेवायोजन विभाग ने मिशन रोजगार लागू किया है। हालांकि सरकार पहले ही इजराइल से समझौता करके युवाओं को वहां भेज रही है। दरअसल, यूपी में सभी को सरकारी नौकरी देना आसान नहीं है। कुल 12 लाख सरकारी कर्मचारी हैं। इसके अलावा सवा 2 लाख संविदा, साढ़े 4 लाख आउटसोर्स कर्मचारी हैं। इसकी तुलना में बेरोजगारों की संख्या काफी ज्यादा है। यूपी में 41 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड बेरोजगार हैं। हालांकि जानकारों का मानना है कि यूपी में इंटरमीडिएट पास से लेकर उच्चस्तरीय प्रोफेशनल कोर्स की डिग्री प्राप्त बेरोजगारों की संख्या 4 करोड़ से ज्यादा है। जानिए कैसे मिशन रोजगार से यूपी सरकार युवाओं को धोखाधड़ी से बचाकर नौकरी देगी, कितने युवाओं को नौकरी देने का टारगेट है? ऐसे काम करेगा मिशन रोजगार ——————————- यह खबर भी पढ़ें लखनऊ में मुनव्वर राणा की बेटी हाउस अरेस्ट, बोलीं- मुंहतोड़ जवाब देंगे बिहार CM नीतीश कुमार के हिजाब हटाने और मंत्री संजय निषाद के बेशर्मी भरे बयान पर यूपी में हंगामा जारी है। गुरुवार को सपा ने लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
https://ift.tt/XuTIeJU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply