यूपी में विधानमंडल का शीतकालीन सत्र चल रहा है। इस बीच ठाकुर भाजपा विधायकों के बाद अब ब्राह्मण विधायकों का कुटुम्ब तैयार हो गया है। मंगलवार की शाम कुशीनगर के भाजपा विधायक पीएन पाठक (पंचानंद पाठक) के लखनऊ आवास पर ब्राह्मण विधायकों की बैठक हुई। जिसमें पूर्वांचल और बुंदेलखंड के विधायक शामिल हुए। इसे सहभोज नाम दिया गया। पत्रकार से विधायक बने शलभ मणि त्रिपाठी भी बैठक में पहुंचे थे। मिर्जापुर विधायक रत्नाकर मिश्रा और एमएलसी उमेश द्विवेदी की मुख्य भूमिका रही है। सूत्रों का कहना है कि जाति की राजनीति में ब्राह्मणों की आवाज दबती जा रही है। उन्हें अनसुना कर दिया गया है। ब्राह्मणों के मुद्दों को उठाने के लिए यह जुटान हुई है। यूपी विधानसभा में इस समय 52 ब्राह्मण विधायक हैं, इनमें 46 भाजपा के हैं। बैठक में 30 से 35 विधायकों के इकट्ठा होने की खबर है। बैठक में कहा गया कि अलग-अलग जाति के खांचों में ब्राह्मण पिछड़ गए हैं। यानी अन्य जातियां तो पॉवरफुल हो गईं। यूपी में ठाकुर, कुर्मी और लोध जाति के विधायकों की बैठकें हो चुकी हैं। खबर अपडेट की जा रही है…
https://ift.tt/uJnhLIK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply