DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

यूपी में कारोबारी ने पत्नी का अश्लील VIDEO पोस्ट किया:महिला आयोग के सामने फूट-फूटकर रोई, भड़कीं अध्यक्ष बोलीं- जेल के बाहर क्यों?

झांसी के सराफा कारोबारी ने पत्नी का अश्लील वीडियो बनाया और उसे फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से अपलोड कर दिया। आरोप है कि उसके साथ मारपीट भी की। बचने के लिए उसने खुद को कमरे में बंद किया तो लोहे की जाल काटकर पति छत पर गया और उसे घसीटकर पीटा। सूचना पर पुलिस उसे बचाकर थाने लाई, लेकिन पति पर कोई एक्शन नहीं हुआ। गुरुवार को पीड़िता ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह के सामने फूट-फूटकर रोते हुए अपनी आपबीती बताई। सुनकर बबीता सिंह चौहान हैरान रह गईं। उन्होंने सीओ उरई अर्चना सिंह से कहा कि ऐसे आदमी को जेल भेजना चाहिए, जो इतना गंदा है। अपनी पत्नी के गंदे वीडियो वायरल कर रहा है। उसे तत्काल पकड़ा जाना चाहिए। वह अपने रसूख के दम पर बच रहा है। मुझे हैरानी है कि वह अब तक जेल के बाहर है। महिला अभी जालौन के गोहन थाना क्षेत्र में अपने मायके में रह रही है। आगे बढ़ने से पहले पोल में हिस्सा लेकर राय दें- अब महिला की जुबानी, पढ़िए पूरा मामला
महिला की शादी 25 फरवरी 2024 को झांसी के मोंठ कस्बे महावीरनपुरा के एक कारोबारी के साथ हुई थी। पीड़ित के मुताबिक, शादी समारोह के दौरान ही ससुराल वालों ने ननद के पति और रिश्तेदारों के लिए सोने की चेन की मांग की थी। अचानक इस डिमांड को सुनकर मेरे पिता ने कहा कि मैं चेन नहीं दे पाऊंगा। किसी तरह मान-मनौव्वल के बाद शादी हुई, लेकिन दहेज को लेकर पति और ससुराल पक्ष के लोग नाराज हो गए। धीरे-धीरे यह नाराजगी उत्पीड़न में बदल गई। 6 अप्रैल 2024 को मेरे साथ ससुराल में मारपीट की गई। मैंने अपनी बहन और पिता को सूचना दी। बड़ी बहन ने ससुराल पहुंचकर मामला शांत कराया। उसके बाद 30 मई 2024 को पति ने दहेज की मांग को लेकर मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। मैंने खुद को ऊपर के कमरे में बंद कर लिया। इस पर पति और ससुर ने पहले कमरे का दरवाजा तोड़कर मुझे मारने का प्रयास किया। उसके बाद आंगन में पड़ी लोहे की जाल काटकर ऊपर आ गए। जाल काटते हुए वीडियो मैंने बनाया तो ससुर नीचे से चीखने लगे। यह वीडियो तत्काल पुलिस को भेजा तो पुलिस मौके पर पहुंची। मुझे थाने ले जाया गया, लेकिन वहां पति ने मुझे साथ ले जाने से इनकार कर दिया। जिसके बाद मैं अपने मायके जालौन लौट आई। पीड़ित बोली- बातों में फंसाया, फिर वीडियो बनाया
पीड़िता का कहना है कि मेरे मायके आने के बाद ससुराल वालों ने राजनीतिक दबाव का इस्तेमाल कर मोंठ थाने में मेरे और मेरे पिता के खिलाफ फर्जी डकैती का मुकदमा दर्ज करा दिया। 18 अगस्त 2025 को पति ने वीडियो कॉल कर अपनी बातों में फंसाया और अश्लील MMS बना लिया। इसे फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से वायरल कर दिया। जानकारी होते ही पीड़िता ने पुलिस में शिकायत देकर आईडी बंद कराई। ———————– ये खबर भी पढ़ें दूल्हे के साले ने DJ के लिए 5 को रौंदा…VIDEO:दो बार चढ़ाई कार, कासगंज में सपा नेता के ताऊ, चाचा-मौसा की मौत कासगंज में सपा नेता की शादी में डीजे दोबारा न चालू करने पर उनका ही चचेरा साला भड़क गया। गुस्से में इको कार में बैठा, फिर अचानक गाड़ी स्टार्ट करके फुल एक्सिलरेटर दबा दिया। उसने कार 5 बारातियों पर चढ़ा दी, फिर कार को बैक कर दो बार और रौंद दिया। घटना में दूल्हे के ताऊ, चाचा और मौसा की मौत हो गई। 2 बाराती घायल हो गए। पूरी खबर पढ़ें


https://ift.tt/F0GieZl

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *